
डीआईजी बोले, रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध
डीआईजी बोले, रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध
-व्यापारियों की कार्यशाला में घूस लेने वालों को सबक सिखाने की दी सलाह
हनुमानगढ़. रिश्वत देना और लेना दोनों अपराध है। इस बात को हर किसी को समझना होगा। यह बात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी विष्णुकांत ने बुधवार को व्यापारियों की कार्यशाला में कही। जंक्शन के व्यापार संघ धर्मशाला में हुई कार्यशाला में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है। अगर किसी कार्य के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगे तो तत्काल लोगों को इसकी शिकायत एसीबी में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाकर लोग रिश्वत मांगने वालों को सबक सिखा सकते हैं। इस मौके पर एसीबी के एसपी गगनदीप सिंगला, एएसपी तेजपाल सिंह, सीआई सुभाष चंद्र, स्टॉफ वरुण बिश्नोई, व्यापारी नेता पदमचंद जैन, महावीर सहारण, प्यारेलाल बंसल, राजकुमार हिसारिया आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व डीआईजी व एसपी ने मिलकर पौधरोपण भी किया। साथ ही एसीबी हनुमानगढ़ कार्यालय का निरीक्षण कर पेडिंग मामलों की जानकारी प्राप्त की।
Published on:
18 Aug 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
