
बंदियों का खुलासा, दीवारों के ऊपर से जेल में पहुंचते हैं मोबाइल
हनुमानगढ़.
जिला कारागृह से मोबाइल बरामदगी के मामले में जंक्शन पुलिस ने चार बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। एक मामले में तीन जबकि दूसरे मामले में तीन बंदियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में बंदियों ने खुलासा किया कि उनके पास जो मोबाइल फोन बरामद हुए थे वे उनकी पहचान के लोगों ने दीवार के ऊपर से जेल में फेंके थे। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि अगर कोई बंदी जमानत पर जेल से बाहर आता तो उससे पहले वह अपने पास मोबाइल व सिम को जेल में बंद दूसरे व्यक्ति को सौंप देता था।
जेल की दीवार के ऊपर से मोबाइल फेंकने से पहले संबंधित बंदी अपने परिचित मोबाइल फेंकने वाले से फोन पर सम्पर्क में रहता। जेल की दीवारों की ऊंचाई कम होने व सुरक्षा कर्मियों की नजरों से बचकर बंदियों तक मोबाइल पहुंच जाते। जांच अधिकारी के अनुसार जेल में दीवार के ऊपर से मोबाइल फेंकने वालों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही अनुसंधान कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जिन बंदियों से मोबाइल बरामद हुए थे उन्होंने कोई और अपराध किया या कराया तो नहीं। जिला कारागृह में बंदियों से मोबाइल बरामदगी के दो मामलों में जंक्शन पुलिस दो बंदियों को पूर्व में ही प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है।
जयपुर से आई टीम ने जांची थी जेल
गौरतलब है कि जयपुर से आई एसओजी की तीन सदस्यीय विशेष टीम ने छह मई को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर व बैरक से तथा कैदियों के कब्जे से बीस मोबाइल फोन मिले थे। साथ ही हजारों की नकदी व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ था। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में 17 कैदियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ था। इनमें से दो बंदियों के पास से दो-दो मोबाइल बरामद हुए थे।
इसके बाद नौ जून को जेल प्रशासन की ओर से जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया तो जेल में बंद हत्या के आरोपित प्रमोद कुमार से सिम डला एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। यही नहीं जेल परिसर में छिपाकर रखे गए दो और मोबाइल फोन भी मिले थे। इनमें भी सिम डाली हुई थी।
इन बंदियों को किया गिरफ्तार
जांच अधिकारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि जेल में हत्या के आरोप में बंद प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी पोहडक़ा पीएस ऐलनाबाद के अलावा अमित पुत्र अमर सिंह बिश्नोई निवासी तीन केएसपी टिब्बी, अमर सिंह पुत्र सुरेशचंद जाटव निवासी टीमरवा यूपी व इशार खां उर्फ गब्बर खां पुत्र बग्गे खां निवासी जंडावाली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। इनमें से सोमवार को गिरफ्तार प्रमोद कुमार को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। प्रमोद कुमार के खिलाफ नौ जून को मामला दर्ज हुआ था। वहीं अमित, अमरसिंह व इशार खां सहित 17 बंदियों के खिलाफ छह मई को मामला दर्ज हुआ था।
Published on:
25 Jul 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
