9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिले को मिला विश्वविद्यालय

जिले को मिला विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ जिले में एक मात्र डीम्मड यूनिवर्सिटी खुल चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
skd campus

hanumangarh press conference

A T: जिले को मिला विश्वविद्यालय श्री कुशाल दास यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम हनुमानगढ़. जिले में एक मात्र डीम्मड यूनिवर्सिटी खुल चुकी है। जंक्शन स्थित एसकेडी कैंपस अब श्रीकुशाल दास यूनिवर्सिटी बन चुकी है। इसमें बच्चे फाइव इयर लॉ, कृषि पर स्नातक व स्नातकोत्तर, होटल मैनेजमेंट आदि पाठ्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है। यह जानकारी शनिवार को एसकेडी के दिनेश जुनेजा ने प्रेस वार्ता में दी। जुनेजा ने कहा कि कला, सामाजिक, विज्ञान और मानविकी, विज्ञान, फार्मेसी और पराचिकित्सा विज्ञान, वाणिज्य प्रबंधन और होटल मैनेजमेंट, ललित कलाएं और दृश्य, गृह विज्ञान, खाद्य और पोषण, फैशन डिजाइनिंग, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, पत्रकारिता और जन संचार, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी आदि कोर्स व विषयों का संचालन होगा। प्रेस वार्ता में निदेशक बाबू लाल जुनेजा, ट्रस्ट सदस्य व गाजियाबाद पब्लिक स्कूल चेयरमैन कृष्णा यादव, डॉ. संजीव शर्मा, वरूण यादव आदि मौजूद रहे। द्वितीय चरण में यह होगा पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिनेष जुनेजा ने कहा कि द्वितीय चरण में आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज की शुरूआत की जाएगी। यूनिवर्सिटी में सभी वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत सुचारू रुप से कार्यान्वित करने के लिए एडवाइजरी बोर्ड, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, बोर्ड ऑफ स्टडी व एकेडमिक कॉउंसिल का गठन होगा। इस पर रहेगा ध्यान कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई कोर्स को शुरू किया जाएगा। खास बात है कि यह सभी कार्य देश के जाने माने प्रोफेसर के मार्ग दर्शन में किया जाएगा ताकि क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ विद्यार्थियों को सरकारी व निजी क्षेत्र में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सके। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए विश्वविद्यालय की ओर से विशेष कार्यशाला व जागरुकता अभियान चलाय जाएगा।