शराब ठेका खुलने पर जताया रोष
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. टाउन की भैरव सिंह पंवार कॉलोनी के बाहर शराब का ठेका खुलने से वार्डवासियों में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार को उपसभापति अनिल खीचड़ के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कॉलोनी के गेट पर धरना लगा दिया। वार्ड वासियों ने बताया कि कॉलोनी के अंदर मुख्य द्वार के पास मंदिर स्थापित है।
हनुमानगढ़
Published: April 29, 2022 08:46:20 pm
शराब ठेका खुलने पर जताया रोष
सभापति के हस्तक्षेप से धरना हुआ समाप्त ठेके की लोकेशन यहां से कैंसिल नहीं की गई तो वार्डवासी आंदोलन उग्र करने को मजबूर होंगे
हनुमानगढ़. टाउन की भैरव सिंह पंवार कॉलोनी के बाहर शराब का ठेका खुलने से वार्डवासियों में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार को उपसभापति अनिल खीचड़ के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कॉलोनी के गेट पर धरना लगा दिया। वार्ड वासियों ने बताया कि कॉलोनी के अंदर मुख्य द्वार के पास मंदिर स्थापित है। नियमानुसार आवासीय क्षेत्र और मंदिर के नजदीक शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता। परंतु जिला आबकारी अधिकारी ने नियमों को ताक पर रखते हुए आवासीय क्षेत्र के पास और मंदिर के पास ठेके की लोकेशन पास कर दी। इससे वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। वार्ड वासियों ने नारेबाजी करते हुए आबकारी अधिकारी के विरुद्ध रोष जताया। उपसभापति अनिल खीचड़ ने बताया कि कॉलोनी के बाहर शराब ठेका खुलने से महिलाओं व बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। लोगों की धार्मिक भावना भी आहत होगी। उन्होंने बताया कि अगर शराब के ठेके की लोकेशन यहां से कैंसिल नहीं की गई तो वार्डवासी आंदोलन उग्र करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर डॉ. बृजेश गौड़, नीरज सिंघल, जगदीश सोनी, गौरव सोनी, मधुर धमीजा, पुष्पा सोनी, अंजना, कन्हैया लाल, रामावतार खीचड़ व अन्य वार्डवासी मौजूद थे। धरना-प्रदर्शन के बाद सूचना मिलने पर देर शाम को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आबकारी अधिकारी से इस बारे में चर्चा की। इसमें आबकारी अधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सभापति बंसल के हस्तक्षेप के बाद नागरिकों ने धरना समाप्त कर दिया।

शराब ठेका खुलने पर जताया रोष
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
