18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

पहली बार जिला परिषद हनुमानगढ़ की कमान महिला सीईओ के हाथो में, सीईओ सुनीता चौधरी ने संभाला कार्यभार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिला परिषद हनुमानगढ़ के गठन के बाद यहां पर पहली बार महिला सीईओ की नियुक्ति की गई है। सुनीता चौधरी को हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ की कमान सौंपी गई है। उन्होंने तबादला सूची जारी होने के बाद यहां कार्यभार संभाल लिया। मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके सीईओ ने विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।  

Google source verification

पहली बार जिला परिषद हनुमानगढ़ की कमान महिला सीईओ के हाथो में, सीईओ सुनीता चौधरी ने संभाला कार्यभार
-कलक्टर, जिला प्रमुख के बाद अब जिला परिषद सीईओ की कमान भी महिला हाथों में

हनुमानगढ़. जिला परिषद हनुमानगढ़ के गठन के बाद यहां पर पहली बार महिला सीईओ की नियुक्ति की गई है। सुनीता चौधरी को हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ की कमान सौंपी गई है। उन्होंने तबादला सूची जारी होने के बाद यहां कार्यभार संभाल लिया। मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके सीईओ ने विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। जानकारी के अनुसार वर्ष 1994 में श्रीगंगानगर से अलग होकर हनुमानगढ़ के जिला बनने पर जिला परिषद का गठन किया गया था। इसके बाद से यहां निरंतर रूप से पुरुष सीईओ ही सरकार लगाती रही। जबकि जिला परिषद में जिला प्रमुख की बात करें तो तीन महिला जिला प्रमुख रही हैं। वर्तमान जिला प्रमुख कविता मेघवाल से पहले शोभा सिंह डूडी व दमयंती बेनीवाल जिला प्रमुख का कमान संभाल चुकी है। वर्तमान में बात करें तो जिला कलक्टर रुकमणि रियार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल तथा जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी को लगाया गया है। इस तरह तीनों प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति से महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले 34 बार पुरुष सीईओ के हाथ में कमान
जिला परिषद हनुमानगढ़ के गठन के बाद सुनीता चौधरी को 35 वां सीईओ लगाया गया है। सुनीता चौधरी से पहले 34 सीईओ पुरुष ही रहे हैं। जिला परिषद हनुमानगढ़ के गठन के बाद 13 जुलाई 1994 से पांच फरवरी 1996 तक मिठ्ठूराम मीणा सीईओ के पद रहे। सीईओ के पद पर पहली नियुक्ति मीणा को दी गई थी।