बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि चारों संगीन मामलों में आरोपी थे। बाल अधिकारिता विभाग के एडिशनल डायरेक्टर पेमाराम के अनुसार चारों आरोपी पानी पीने के बहाने से भागे हैं। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुई बाल अपचारियों की हरकत
घटना के बाद एसपी विकास सांगवान ने भी घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज आदि जांची। सीसीटीवी में बाल अपचारियों की हरकत कैद हो गई है। चारों की तलाश शुरू कर दी गई है।
तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित
एसपी विकास सांगवान ने बाल अपचारियों की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की है। रातभर पुलिस बाल अपचारियों की तलाश करती रही। लेकिन, सुबह तक भी इनका पता नहीं चला है।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के अनुसार चारों बाल अपचारियों का यूं सरेआम जेल से भागना अच्छा संकेत नहीं है। जहां भी लापरवाही रही है, उसे चिन्हित करके उचित कार्रवाई जरूरी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।