
Rajasthan Bal Sudhar Grah : हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर सुरेशिया स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से चार दस्तयाब किए गए बाल अपचारी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब आठ बजे चारों बाल अपचारियों ने पीने के लिए पानी मांगा। गार्ड जब पानी देने गया तो अचानक चारों ने गार्ड की आंख में सब्जी की तड़ी झोंक दी। इसके बाद चारों फरार हो गए।
बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि चारों संगीन मामलों में आरोपी थे। बाल अधिकारिता विभाग के एडिशनल डायरेक्टर पेमाराम के अनुसार चारों आरोपी पानी पीने के बहाने से भागे हैं। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
घटना के बाद एसपी विकास सांगवान ने भी घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज आदि जांची। सीसीटीवी में बाल अपचारियों की हरकत कैद हो गई है। चारों की तलाश शुरू कर दी गई है।
एसपी विकास सांगवान ने बाल अपचारियों की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की है। रातभर पुलिस बाल अपचारियों की तलाश करती रही। लेकिन, सुबह तक भी इनका पता नहीं चला है।
वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के अनुसार चारों बाल अपचारियों का यूं सरेआम जेल से भागना अच्छा संकेत नहीं है। जहां भी लापरवाही रही है, उसे चिन्हित करके उचित कार्रवाई जरूरी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
Published on:
16 May 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
