
हनुमानगढ़। नौ जिलों में नहरी पानी का इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा, क्योंकि शुक्रवार सुबह हरिके हैड से इंदिरा गांधी नहर के लिए 5200 क्यूसेक पानी प्रवाहित कर दिया गया।
दस मई तक नहर में पेयजल चलाया जाएगा
देर रात तक पानी मसीतावाली हैड पहुंचने के बाद शनिवार सुबह से मुख्य नहर में पानी प्रवाहित कर दिया जाएगा। दस मई तक नहर में पेयजल चलाया जाएगा। इससे पूर्व नौ मई को बीबीएमबी की समीक्षा बैठक होगी। इसमें बांधों में पानी की आवक के आधार आगे का शेयर निर्धारित किया जाएगा।
बांधों में आवक घटने पर पानी की मात्रा को घटाकर 5200 क्यूसेक किया
जल संसाधन उत्तर खंड हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ ने बताया कि हरिके हैड से गुरुवार को इंदिरा गांधी नहर के लिए 6000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया था। लेकिन बांधों में आवक घटने पर पानी की मात्रा को घटाकर अब 5200 क्यूसेक कर दिया गया है। शनिवार सुबह से नहर में पानी चला देंगे।
पुनरोद्धार कार्य के बाद हालत में सुधार की उम्मीद है
लोगों को बंदी समाप्त होने के साथ ही नहरों में पानी चलने का इंतजार है। यह इंतजार शनिवार को खत्म होने की उम्मीद है। बंदी अवधि में नहर के मुख्य भाग में रीलाइनिंग के अलावा बेड लेवल सुधारने का कार्य हुआ है। काफी वर्षों से मरम्मत के अभाव में नहर जर्जर हो चुकी थी। लेकिन अब पुनरोद्धार कार्य के बाद इसकी हालत में सुधार की उम्मीद है।
Published on:
05 May 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
