31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : पेंशनधारकों को मिली राहत, अब बढ़कर मिलेंगे पेंशन

Old Age Pension Scheme: बुजुर्गों को अब बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलेगी। साथ ही पालनहार योजना में पंजीकृत बच्चों को पहले की तुलना में अधिक राशि जारी होगी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-07-03_17-48-47.jpg

हनुमानगढ़। Old Age Pension Scheme: बुजुर्गों को अब बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलेगी। साथ ही पालनहार योजना में पंजीकृत बच्चों को पहले की तुलना में अधिक राशि जारी होगी। इसे लेकर सरकार स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पेंशनधारकों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी।

हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो कुल दो लाख 41 हजार 667 पेंशनधारक पंजीकृत हैं। इसमें 1,15,684 पेंशनधारक ऐसे हैं जिनकी पेंशन राशि सरकार ने बढ़ा दी है। इन पेंशन धारकों को अब बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलेगी। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब कम से कम पेंशन की राशि एक हजार रुपए कर दी है। पूर्व में उक्त राशि पांच सौ रुपए थी। बढ़ी हुई पेंशन राशि लेने के लिए बुजुर्ग कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने तीन दिन पहले पेंशन वितरण को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक भी ली थी। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

समाज कल्याण, सूचना एवं प्रोद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के समन्वय से उक्त आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार जिले में 31 मई 2023 तक महंगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाने वाले एक लाख पंद्रह हजार 684 पेंशनधारकों के खाते में जल्द 11.57 करोड़ राशि का भुगतान डीबीटी माध्यम से किया जाएगा। राज्य स्तर पर 42,95,276 पंजीयन करवाने वाले बुजुर्ग लोगों के खाते में 429.53 करोड़ की राशि हस्तांरित की जाएगी।


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की इस योजना का राजस्थान में बुरा हाल, 2 साल से लगा हुआ है 'ब्रेक'

आज आयोजित होगा लाभार्थी उत्सव
जिले में तीन जुलाई यानी सोमवार को राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव का आयोजन होगा। इसके तहत प्रदेश के छह लाख लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में लगभग 88 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करने की तैयारी है। इस बारे में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन जुलाई को पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित जिला स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से इस लाभार्थी उत्सव को सफल बनाकर सभी पात्र बालक-बालिकाओं को पालनहार योजना का लाभ दिलवाएं।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में मरीजों को राहत, पहली बार ट्रोमा में ड्यूटी करेंगी महिला नर्सिंगकर्मी

अनुदान का यह नियम
राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह, अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपए प्रतिमाह और 6-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशि मिलेगी। ये बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी। साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या विद्यालय जाना अनिवार्य है। जिले के 15,873 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह शेखावत के अनुसार सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। पालनहार योजना में पात्र बच्चों को अब बढ़ी हुई राशि मिलेगी।

Story Loader