27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुदृढ सेवाएं देने का होगा प्रयास: जैन

मंच संयोजन डॉ जितेन्द्र शर्मा ने किया

2 min read
Google source verification
hanumangarh collector dinesh chandra jain meeting

hanumangarh collector dinesh chandra jain meeting

पीलीबंंगा. क्षेत्र का विकास करवाने व जनता को प्रशासन की ओर से सेवाएं देने का हर संभव प्रयास होगा। व्यापारमंडल के तत्वावधान में व्यापारमंडल सभागार में उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग के सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन ने यह बात कही। कलक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद यहां पहली बार सम्मान समारोह पहुंचे कलक्टर जैन ने कहा कि जनता भी प्रशासन को अपना सहयोग दे तभी प्रशासन किसी भी समस्या का उचित प्रकार से निस्तारण करने में सक्षम होगा।

उन्होंने व्यापारियों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व व्यापारमंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल ने जिला कलक्टर से नए मंडी यार्ड में डीएलसी दरें कम करने की मांग की। विधायक द्रोपती मेघवाल ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में व्यापारमंडल की ओर से उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग की सेवाओं के लिए उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। व्यापारमंडल ने मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जैन व विधायक सहित अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व व्यापारमंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी ने अतिथियों के आगमन पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हरीश पचार व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार धारणिया के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर डीसी जैन से मिला व उन्हें तहसील क्षेत्र के अराजीराज भूमि को विशेष आवंटन सूची से हटाकर किसानों के पुराने कब्जों को काश्त के आधार पर पुख्ता आावंटन करने एवं चने की सरकारी खरीद शीघ्र चालू करने की मांग का उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौँपने में संघ के राजाराम गोदारा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

किसानों ने कार्मिको के निलम्बन की मांग की
सम्मान समारोह सम्पन्न होने के बाद ज्यों की जिला कलक्टर जैन व उपखंड अधिकारी गर्ग बाहर आए तो किसानों ने उपखंड अधिकारी को उपखंड कार्यालय में कार्यरत एक कार्मिक द्वारा किसानों के राजस्व संबंधी वाजिब कार्यो को नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की इस पर गर्ग ने कार्मिक को निलम्बन करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुए।