26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर ने किया जिला जज को ‘आउट’

हनुमानगढ़. जिला कलक्टर ने जिला जज को आउट कर मैदान से बाहर कर दिया। अधिवक्ताओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की गेंदों पर खूब चौके-छक्के उड़ाए।

2 min read
Google source verification
जिला कलक्टर ने किया जिला जज को 'आउट'

जिला कलक्टर ने किया जिला जज को 'आउट'

जिला कलक्टर ने किया जिला जज को 'आउट'
- मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन ने बार संघ को हराया
हनुमानगढ़. जिला कलक्टर ने जिला जज को आउट कर मैदान से बाहर कर दिया। अधिवक्ताओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की गेंदों पर खूब चौके-छक्के उड़ाए। जिला प्रशासन व बार संघ के बीच एसकेडी विश्वविद्यालय स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में यह नजारे दिखे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस मैच में बार संघ टीम के कप्तान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार मागो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित 20 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया। बार संघ के साहिल चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 39 नाबाद व संदीप सिहाग ने 35 रन बनाए। प्रशासन टीम के देवीलाल व सीआई सुभाष कच्छावा ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रशासन ने 126 रनों का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने विजयी चौका जड़ा। हितेश चौधरी ने 59 रनों की पारी खेली। इससे पहले जिला कलक्टर नथमल डिडेल, डीजे संजीव मागो, गुरु गोविन्दसिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व एसकेडी विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया। समापन समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसके दास, जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष धारणिया, सरपंच जगतार सिंह, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट अमित माहेश्वरी, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, विजय वर्मा, भारतेन्दू सैनी, लॉयन्स जॉन चेयरमैन मोहित बलाडिया आदि ने पुरस्कृत किया। श्रीखुशालदास स्पोट्र्स एकेडमी के अंकुश अरोड़ा को अनुशासित खिलाड़ी का पुरस्कार कलक्टर नथमल डिडेल ने प्रदान किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व विश्वविद्यालय प्रशासक छत्रसालसिंह राघव ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी खेलों के उच्च स्तरीय मैदान व साधन-संसाधन उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थी को अध्ययन के साथ सीधे अन्त:विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। जबकि महाविद्यालयों में चयनित खिलाडिय़ों को ही यह अवसर प्राप्त होता है। प्रशासन की टीम में डीटीओ जगदीश अमरावत, सुनील गोदारा, नोपचन्द सोलंकी आदि शामिल रहे। जबकि बार संघ की टीम में न्यायिक अधिकारी मदनगोपाल आर्य, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्रसिंह लेघा, प्रतीक मागो, अरूण कण्डा, देवेन्द्र नरूका, यादवेन्द्र शेखों, जितेन्द्र बूक, गणेश गिल्होत्रा, लवप्रीत, संदीप बिश्नोई, सुरेन्द्र शेखावत, मनोज त्यागी, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। मैच में एम्पायर राजीव गोदारा, विक्रमसिंह औलख, स्कोरर बलविन्द्र खोसा, कमेन्टेटर आशीष कन्धारी, एसकेडी क्रिकेट अकादमी कोच संजय चौहान, डॉ. विक्रम मेहरा आदि का विशेष सहयोग रहा।