26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर, गांवों में रास्ते अवरूद्ध, सड़कों पर तैरने लगीं बत्तखें

Heavy Rain In Rajasthan Today: गर्मी से राहत की आस में लंबे समय के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जहां ठंडक पहुंचाई वहीं घरों में पानी घुसने सहित मार्ग अवरुद्ध होने से कहर भी बरपा।

2 min read
Google source verification
heavr_rain_in_rajasthan_today.jpg

हनुमानगढ़/संगरिया।
heavy rain In Rajasthan Today: गर्मी से राहत की आस में लंबे समय के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जहां ठंडक पहुंचाई वहीं घरों में पानी घुसने सहित मार्ग अवरुद्ध होने से कहर भी बरपा। शनिवार को मूसलाधार बारिश से कोर्ट रोड, दुर्गा व करणी मंदिर मार्ग, नई-पुरानी धान मंडी, बस स्टैंड, भगतपुरा व नर्सरी रोड, गुरुनानक नगर सहित कई निचले इलाकों में भारी पानी भर गया। सड़कें जलमग्न हो जाने से राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन में भारी परेशानी हुई। नाला-नालियों का पता नहीं चलने से अनेक लोग गिरते-संभलते रहे।

दुकानदार बचाव के लिए बोलते व बचाते नजर आए। दुपहिया वाहनों के साइलेंसर में पानी घुसने से वे बंद पड़ गए। लोगों को पैदल ही पानी के बीच होकर वाहन घसीटने पड़े। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली। बरसात से किसानों के चेहर खिले है। वहीं शहरवासियों व ग्रामीणों के लिए बरसाती पानी आफत बन गया। आलम ये रहा कि जैसे ही बरसाती पानी के बीच से बड़े वाहन गुजरते, हिचकौले खाता हुआ पानी लोगों की दुकानों व मकानों में घुस जाता।

आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा। गांवों में भी गलियां व रास्ते लबालब हो जोने से मार्ग अवरूद्ध हो गए। ऐसा लग रहा था जैसे की बाढ़ आ गई हो। अधिकांश दुकानदार शाम को जल्दी दुकानें बंदकर घरों को चले गए। महिलाओं बच्चों ने बारिश में भीगकर खूब आनंद उठाया। वहीं कागज की नाव पानी में चलाई। चार बजे बारिश थमी लेकिन कुछ देर बाद रुक-रुककर रिमझिम बरसात होती रही।

तहसील कानूनगो जगदीप गोयल के अनुसार तहसील कार्यालय में लगे बरसात मापी यंत्र के अनुसार संगरिया में 152 एमएम तो उप तहसील ढाबां में 82 एमएम बरसात दर्ज हुई। फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि पटवारियों को व्हाट्सेप पर गांवों में हुए नुकसान की सूचना देने की हिदायत दी गई है।

शौचालय अधर में, दीवारों में दरारें
कस्बे के वार्ड 25 होम साइंस कॉलेज के पीछे गली में बरसाती पानी निकासी नहीं होने से मकानों को नुकसान पहुंच रहा है। सुभाष धारणियां ने बताया कि सुनील कुमार वर्मा का घर बरसाती पानी से लबालब भर गया। घर में बना शौचालय एक ओर झूलने से अधर में लटक गया । कमरों की दीवारों में दरारें आ गई। मकान ध्वस्त होने की आशंका बनी है। पानी भरने से राजेश कुमार के मकान में की दीवारों में दरार आ गई।