26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAF Mig 21 Crash : होश आते ही पायलट ने पूछा, गांव तो सुरक्षित है ना

Mig Crash In Rajasthan : खेतों में पैराशूट से उतरे अचेत पायलट को होश आया तो उसने यही पूछा कि गांव तो सुरक्षित है ना।

2 min read
Google source verification
mig_21.jpg


Mig Crash In Rajasthan : मिग 21 के पायलट राहुल अरोड़ा को सोमवार सुबह सवा नौ बजे सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के करीब दस मिनट बाद ही पता चल गया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। पायलट के प्रयासों से हादसे में कम जनहानि हुई। जब खेतों में पैराशूट से उतरे अचेत पायलट को होश आया तो उसने यही पूछा कि गांव तो सुरक्षित है ना। उसको सब कुशल बताकर सूरतगढ़ ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : MiG-21 Crash का आंखों देखा हाल, तेज धमाका हुआ, पहुंचे तो सब धंआ-धुआ था, घर जल रहा था


गांव के आखिरी मकान पर गिरा

जहां विमान गिरा वह गांव का आखिरी मकान था। ग्रामीण पाला सिंह, हरीश हैरी आदि ने बताया कि विमान से धुंआ सा निकल रहा था। काफी नीचे उड़ते हुए अचानक घर पर गिर गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंए का गुबार उठा। क्रेश से पहले विमान गांव की पानी की टंकी के पास से चक्कर लगाते हुए आबादी क्षेत्र से बाहर की तरफ चला गया।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

एएसपी जस्साराम बोस ने बताया कि सेना के अधिकारी प्रारंभिक पड़ताल में तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रेश हुआ है। विमान का मलबा एकत्र कर जांच की जाएगी। पायलट की जेब से एक दस्तावेज तथा विमान से एक नारंगी रंग का बॉक्स गिर गया जो सेना को नहीं मिला। इस संबंध में गांव में मुनादी करवाई गई किसी को उक्त सामान मिले तो पुलिस या सेना को सौंप दें।

घास लेने जाने वाली थी बंतो और बंशो

विमान हादसे में जान गवाने वाली बंशों कौर और बंतो कौर घास लेने जाने वाली थी। छाछ लाने जा रही लीला देवी जब बंशो कौर के घर के सामने से गुजरी तो बातचीत करने के लिए उनके पास रूक गई। तीनों बातचीत कर रही थी कि अचानक मिग 21 उनके घर पर आकर गिरा और फिर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।