
कभी उल्टी-पेट दर्द से गच्चा तो कभी फिल्मी स्टाइल से मात
कभी उल्टी-पेट दर्द से गच्चा तो कभी फिल्मी स्टाइल से मात
- बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह से बाल अपचारियों के फरार होने के बढ़ रहे मामले
- सुधार गृह की सुरक्षा ठेके के कर्मचारियों के भरोसे, होमगार्ड की अनदेखी
- डेढ़ साल में 16 बाल अपचारी हो चुके फरार
हनुमानगढ़. कभी उल्टी व पेट दर्द से गच्चा दिया तो कभी फिल्मी स्टाइल में खिड़की-रोशनदान काटकर सुरक्षा को मात दे दी। हनुमानगढ़ के बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह से बाल अपचारी कुछ इसी अंदाज से भाग रहे हैं। ठेके की सुरक्षा को ठेंगा दिखाकर फरार होने वाले बाल अपचारियों पर सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था रोक लगाती नहीं दिख रही।
हालात यह हैं कि पिछले करीब डेढ़ साल में 16 बाल अपचारी सुधार गृह की सुरक्षा में सेंध लगाकर भाग चुके हैं। हालांकि उनको देर-सवेर पुलिस निरुद्ध कर लेती है। मगर फरारी के दौरान किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका भी रहती है जो कानून व्यवस्था के लिहाज से कतई ठीक नहीं कही जा सकती। महत्वपूर्ण यह कि बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्ड नहीं लगाए जा रहे हैं। यह काम ठेके पर दिया हुआ है। जबकि स्थिति की गंभीरता एवं महत्व को देखते हुए होमगार्ड या फिर किसी अन्य सरकारी एजेंसी को ही सुरक्षा का जिम्मा दिया जाना चाहिए।
जब गिरी संविदा कार्मिकों पर गाज
बाल सुधार गृह की ठेके की सुरक्षा व्यवस्था में लगे दो संविदा कार्मिकों पर अब तक गाज गिर चुकी है। अप्रेल 2021 में जब गार्ड को बातों में उलझा कर सुधार गृह से तीन बाल अपचारी फरार हुए थे, तब सुधार गृह के दो संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद किसी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सीधी बात तो यह है कि बाल सम्प्रेषण गृह के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ही बाल अपचारी फरार हो जाते हैं।
गंभीर प्रकरणों में निरुद्ध
खास बात यह कि अब तक जो 16 बाल अपचारी फरार हुए हैं, उनमें अधिकांश को गंभीर प्रकरणों में निरुद्ध कर सुधार गृह में रखा गया था। ज्यादातर बाल अपचारी हत्या के प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी, पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर प्रकरणों में निरुद्ध थे। उनकी फरारी से चिंता बढऩा लाजिमी है।
अब छह पहले कितने फरार
- बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात छह बाल अपचारी रोशन का सरिया तोड़कर फरार हुए।
- इससे पहले 2021 में चार अपे्रल को तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे। सुरक्षा प्रहरी के समक्ष पेट दर्द का बहाना बनाकर उसे बातों में उलझाया तथा तीनों बाल अपचारी भाग गए।
- इसी तरह 28 अक्टूबर 2020 की रात को भी बाल सम्प्रेषण गृह से छह बाल अपचारी बाथरूम के पास लगी खिड़की की ग्रिल को लोहे की आरी से काटकर फरार हो गए थे।
- वर्ष 2020 में 22 नवम्बर को उल्टी करने के बहाने कोरोना संक्रमित एक बाल अपचारी सुधार गृह से भाग गया था।
Published on:
03 Apr 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
