
Indira Gandhi Project successful on farmers Condition
संगरिया. इंदिरा गांधी परियोजना (राजस्थान कैनाल) किसानों की तय शर्तों पर बनेगी। हरियाणा सीमा में आखिरकार किसानों ने पड़ोसी सूबे की राजस्थान सरकार को झुका दिया। इस नहर की दो बुर्जियों 1000 फुट एरियाके बीच 250 फुट जगह आरसीसी होगी। आरसीसी लेयर की मोटाई 2 इंच तय की गई है। इस जगह पर राजस्थान 500 माइक्रोन की एचडीपीई फिल्म का प्रयोग नहीं करेगा। समझौते को सिरे चढ़ाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों की चार सदस्यीय कमेटी काम करेगी।
इससे पहले सीपेज रोकने के लिए राजस्थान फिल्म का प्रयोग करके पूरी नहर को आरसीसी चार ईंच लेयर करना चाहता था। गांव अबूबशहर में शुक्रवार को 10वें दिन किसान राजस्थान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे। दोपहर 12 बजे बाद किसानों ने मुंडन करवाया। तीन दिन क्रमिक अनशन के बाद मुंडन होते ही प्रशासनिक तंत्र हिल गया। किसानों ने अपनी मांग प्रशासनिक अधिकारियों के आगे रख दी। डीसी प्रभजोतङ्क्षसह शाम को आए और वार्ता शुरू की।
किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा तो बताया कि सभी मांगे मान ली हैं, वे धरना समाप्त करे। इस पर धरना समाप्त हो गया। किसानों संग धरने पर बैठे डॉ. केवी आदित्य चौटाला, कुलदीप गदराना, विकल पचार ने किसानों के संगठित होने से ही जीत हासिल होने पर बधाई दी। गौरतलब है कि बुधवार को किसान सीएम से भी मिले थे। वहीं मांग अनुरुप हरियाणा क्षेत्र में 6 से 7 खत्म हो चुके पुलों को चौड़ा करके नए सिरे से बनाने के लिए किसान सरकार से गुहार लगाएंगे।
गेजरीडर की हृदयगति रुकने से मौत
संगरिया. भाखड़ा नहर पर कार्यरत एक कर्मी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक गांव आसाखेड़ा निवासी दलीप सरेलिया (४८) पुत्र बुधराम का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुसिल ने बताया कि मृतक घर से शुक्रवार को भाखड़ा नहर के लोहगढ़ जीरो हैड पर ड्यूटी जाने को तैयार था लेकिन अचानक सीने में तेज दर्द होते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उपचार के लिए डबवाली हस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची चौटाला पुलिस ने मृतक के पिता बुधराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की।
Published on:
07 Apr 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
