24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के किसानों का मोदी और राजे पर फूटा गुस्सा, अब करेंगे ये काम

राजस्थान के किसानों का मोदी और राजे पर फूटा गुस्सा, अब करेंगे ये काम!

2 min read
Google source verification
sirohi

FARMER

हनुमानगढ़ ।

केंद्र व राज्य सरकार किसानों की लगातार उपेक्षा कर रही हैं। विरोध स्वरुप किसान भवन हनुमानगढ़ में भारतीय किसान संघ सोमवार सुबह 11 बजे प्रांतीय अध्यक्ष हीरालाल चौधरी की अगुवाई में आंदोलनात्मक रुपरेखा तय करेगा। ये बात जिलाध्यक्ष चरणजीतसिंह शेरगढ़ ने प्रेस वार्ता में कही।


सरकार कर रही है किसानों की उपेक्षा

जिलाध्यक्ष चरणजीतसिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। केंद्र व राज्य सरकार किसानों की लगातार उपेक्षा कर रही है।

READ : युवाओं में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर आक्रोश, जन आन्दोलन करने की भरी हुंकार

ऑनलाइन टोकन व्यवस्था को बताया किसानों के लिए उजाड़

गेहूं खरीद ऑनलाईन टोकन व्यवस्था पूरी तरह से किसानों को उजाडऩे वाली है। इसी तरह सरसों व चना की सरकारी खरीद में वजन की सीमा तो बढ़ा दी लेकिन खरीद के आदेश नहीं भेजे। जिसके कारण निजी व्यापारियों के यहां फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकांश जगह पटवारी नहीं है उपर से गिरदावरी लेने के लिए किसान बिना वजह परेशानी भोग रहे हैं।

READ : कॉमेडी किंग कपिल के विवादों में घिरने के बाद एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा ख़ुलासा

सरकार हरियाणा के किसानों के आगे झुक गई

किसान संघ ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना में शहर के पास चल रहे रि-लाईनिंग कार्य दौरान 250 फुट में पॉलिथीन बिछाने व सही मापदंड अनुसार दो इंच कंक्रीट डालने की मांग की है ताकि नहरी पानी के नुकसान को रोका जा सके। आरोप लगाया कि हमारे हिस्से का पूरा पानी भी हमें नहीं मिल रहा। राजस्थान सरकार ने किसानों के हित की नहीं सोची। पानी व नहर राजस्थान की होने के बावजूद पानी छीजत में अडंगा लगाने पर सरकार हरियाणा के किसानों के आगे झुक गई।

READ : सलमान खान की ज़मानत को लेकर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा ख़ुलासा, कहा- सलमान ने...