29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में तेज बरसात से खरीफ फसलों को करोड़ों का नुकसान

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। इससे शहरी क्षेत्रों में सडक़ पर पानी जमा हो गया। मंगलवार दोपहर में तेज हवा के साथ वर्षा होने के बाद आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों में बेचैनी बढ़ गई। इस समय खेतों में किसान खरीफ फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं। कटी हुई फसलों के नीचे गिरने तथा भीगने से इनकी गुणवत्ता प्रभावित होगी।  

Google source verification

हनुमानगढ़ में तेज बरसात से खरीफ फसलों को करोड़ों का नुकसान
-वर्षा ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
-जिले में दूसरे दिन मेघों ने गाया राग मल्हार
-बरसात से खरीफ फसलों की गुणवत्ता होगी प्रभावित
हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। इससे शहरी क्षेत्रों में सडक़ पर पानी जमा हो गया। मंगलवार दोपहर में तेज हवा के साथ वर्षा होने के बाद आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों में बेचैनी बढ़ गई। इस समय खेतों में किसान खरीफ फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं। कटी हुई फसलों के नीचे गिरने तथा भीगने से इनकी गुणवत्ता प्रभावित होगी। दूसरी तरफ नरमा-कपास में टिंडे भी खराब हो सकते हैं। इस वक्त हुई बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि यह बारिश वर्तमान में खेतों में खड़ी फसल के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है। इस बारिश से आगामी रबी बिजाई के लिए खेत जरूर तैयार हो जाएंगे। हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी हरिशंकर मोट ने बताया कि सर्वाधिक बारिश रावतसर में हुई। यहां 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 09, गोलूवाला 06, पीलीबंगा 20, नोहर 11, खुइयां 03, संगरिया में 07 एमएम बारिश हुई।

भाव कम मिलेंगे
वर्तमान में हो रही बारिश किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है। बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ के आसपास के गांवों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। लेकिन कलक्ट्रेट में स्थापित वर्षा मापी यंत्र में नौ एमएम बारिश ही रिकॉर्ड हुई है। बरसात से खरीफ फसलों की गुणवत्ता प्रभावित होगी। मूंग, मोठ सहित अन्य फसलों के दाने खराब होंगे। कपास की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। इस वजह से बाजार भाव अपेक्षित नहीं मिलेंगे। कृषि विभाग हनुमानगढ़ के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार वर्तमान बारिश खरीफ फसलों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है। इससे नुकसान की आशंका ज्यादा है। किसान नेता ओम जांगू के अनुसार वर्षा के साथ तेज हवा चलने से खेतों में खड़ी फसल नीचे गिर गई है। इससे पौधों में लगे फलों की गुणवत्ता प्रभावित होगी। गुणवत्ता खराब होने की वजह से फसलों के भाव कम मिलेंगे। इससे जिले के किसानों को करोड़ों का नुकसान होगा।