13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसे जगाने गए सुबह तो सब हो गए हैरान, ब्रह्ममुहूर्त में छलक पड़े सब की आँखों से आंसू

एक व्यक्ति ने समीपवर्ती गांव तेजाखेड़ा [हरियाणा] में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान गांव के भागीरथ (४५) पुत्र खिराजराम के रुप में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sonakshi Jain

May 05, 2017

में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्ट्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान गांव के भागीरथ (४५) पुत्र खिराजराम के रुप में हुई।



जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह परिजन भागीरथ को उठाने जब उसके कमरे में गए तो देखा कि वो रस्सी का फंदा बनाकर झूल रहा था। शोर सुनकर लोग इक_े हो गए। मौके पर चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी सुरजीतसिंह पुलिस टीम के साथ सूचना पाकर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर डबवाली हस्पताल में पोस्टर्मार्ट्म के लिए ले गए।



पुलिस ने मृतक की पत्नी सरोज की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और काम-धंधा ना होने से मानसिक परेशान रहने लगे। बुधवार रात खाना खाकर कमरे में सोए थे लेकिन सुबह कमरे में उठाने गए तो देखा वेे छत के गार्डर पर रस्सी का फंदे पर लटके हुए थे।