
संगरिया (हनुमानगढ़)। कथित प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक व युवती सार्दुल ब्रांच नहर में नाथवाना पुल के समीप कूद गए। राहगीरों ने युवती को तो बचा लिया लेकिन पानी के तेज बहाव में युवक हाथ नहीं लग सका। शाम छह बजे के बाद युवक का शव बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। गुरुवार करीब पौने दो बजे हादसे के बाद हनुमानगढ़ पुलिस अभय कमांड से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम हवलदार शैतानाराम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
24 वर्षीय युवती गांव मल्लडख़ेड़ा तहसील टिब्बी की है जबकि युवक गांव पन्नीवाला मोटा (हरियाणा) निवासी अभिषेक (27) पुत्र कृष्णलाल है। जानकारी अनुसार करीब एक साल पूर्व पन्नीवाला में ननिहाल गई युवती से युवक की जान-पहचान हो गई। दोनों के बीच किसी बातचीत के बाद गुरुवार दोपहर युवक अपने जानकार की कार मांगकर संगरिया पहुंचा। युवती के कॉलेज समीप आकर उसे कार में बिठाया।
करीब डेढ़ बजे सार्दुल ब्रांच नहर की पटरी आरडी 52 पर कार खड़ी करने के बाद दोनों उतरे और नहर में कूद गए। उसी समय एक राहगीर ने उनको देखा। पीछे कूदकर युवती को सकुशल बचा लिया गया लेकिन युवक पानी में बह गया।
युवक को तलाशने के लिए हनुमानगढ़ से पहुंची आपदा प्रबंधन टीम के गोताखोर जुट गए। चार घंटे बाद शाम करीब छह बजे अभिषेक का शव नहर से बरामद हो गया। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया।
Published on:
14 Mar 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
