
वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियोंं का किया सम्मान
वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियोंं का किया सम्मान
-नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला में हुआ आयोजन
हनुमानगढ़. जंक्शन के नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि एसडीएमसी सदस्य शब्बीर मोहम्मद जोईया, पार्षद अब्दुल हाफिज, मनोज बड़सीवाल, सुनीता यादव एसएमसी अध्यक्ष बलदेव शर्मा, डॉ. शिव सुंदर त्यागी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमाकांत टाटियां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। विद्यार्थियों की ओर से हिंदी,पंजाबी,राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी गई। कार्यक्रम का संचालन संचालन व्याख्याता अजय भीम तथा व्याख्याता रेणु चिरानिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य सीताराम ने विद्यालय में शौचालय की कमी की समस्या से अतिथियों को अवगत करवाया। नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल ने विद्यालय में छात्राओं के लिए ग्रेनाइट युक्त शौचालय तथा विद्यालय प्रांगण में इंटरलॉक लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों तथा भामाशाहों सहित विद्यालय में खेलों व शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र नेता नितिन गर्ग, समाजसेवी चानणराम घोड़ेला, देवीलाल वर्मा, विद्यालय स्टाफ तथा एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी पर आयोजन
हनुमानगढ़. सर्वोदय भवन रामचरित मानस समिति हनुमानगढ़ टाउन के तत्वावधान में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन किया गया। भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पंडित गिरिराज एवं प्रदीप शर्मा ने भजनों का गायन किया। भूपेंद्र कौशिक ,राजेंद्र भाटी ,दयाराम वर्मा, वजीर चंद ,जगदीश चंद्र यादव ,मुरली हरवानी ,ओमप्रकाश जुनेजा ,केवल कृष्ण ,अश्वनी बठला, राजेंद्र बंसल, विनोद ने सहयोग दिया।
Published on:
27 Jan 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
