
संगरिया.
हनुमानगढ़ में गुरु-शिष्या का रिश्ता हुआ तार-तार ( student rape by teacher ) कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अध्यापक व एक अन्य नाबालिग पर स्कूली छात्रा से बलात्कार ( student rape ) का मामला दर्ज हुआ है। मामला गांव मोरजंडसिखान का है। पीडि़त बालिका के चाचा ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।
बहला फुसलाकर अपने घर पर ले गया
रिपोर्ट में चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ती है। तीन अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुभम वर्मा पुत्र हरिगोपाल वर्मा निवासी जंडवाला सिखान उसकी भतीजी को बहला फुसलाकर अपने घर पर ले गया। जहां उसने भतीजी के साथ बलात्कार किया।मामले में चाचा ने आरोप लगाया कि इस दुष्कर्म ( minor girl rape ) में इसी सरकारी स्कूल का अध्यापक जगदीश मास्टर शुभम से मिला हुआ है। शुभम के पास भतीजी को मास्टर ने ही भेजा था।
धारा 376डी व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
इतने दिनों तक पीडि़ता ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। कुछ दिन बाद भतीजी की तबीयत बिगड़ी तो परिवार वालों को मामले की जानकारी हुई। रिपोर्ट में बताया कि भतीजी की जांच करवाने पर वह गर्भवती ( minor giri pregnant ) बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376डी व 5/6 पोक्सो एक्ट ( POCSO Act ) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी नरपतचंद को दी गई है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
09 Aug 2019 10:13 pm
Published on:
09 Aug 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
