जल जीवन मिशन कार्यों को लेकर विधायक ने जलदाय विभाग अभियंताओं की ली बैठक
-विधायक बलवान पूनियां ने की बैठक, दिए निर्देश
हनुमानगढ़. भादरा तहसील के स्थानीय विश्राम गृह में जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर शनिवार को विधायक बलवान पूनिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। भादरा विधानसभा क्षेत्र में कऱीब 340 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र के गांवो में घर घर तक पेयजल पहुंचाना है। बैठक में विधायक बलवान पूनिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिन परियोजनाओं का काम चल रहा है जिसमे निर्माण कार्य , पाइप लाइन का कार्य जारी है। उन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता को सौगत दे। जिन योजनाओं का अभी वर्क ऑर्डर जारी हुआ है उन सभी जगहों पर कार्य शुरू करवाए जाए। जिन जगह पर पुरानी व्यवस्था से पेयजल सप्लाई होती वहां बिना किसी दिक्कत के व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता हिमांशु मील, सहायक अभियंता सुबिता श्योराण, कुलदीप लाम्बा, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप छिम्पा, इमरान खान, पूरखाराम, प्रह्लाद सिंह, जयप्रकाश ढाका, संजय स्वामी, राजकुमार बेरड़ सम्मिलित रहे।
महंगाई राहत शिविर का आयोजन
भादरा. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मंहगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग अभियान का दो दिवसीय आयोजन ग्राम पंचायत भनाई व अनूपशहर में किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी शकुंतला पचार ने की। विभिन्न विभागों से संबंधित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। शिविर में दस योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरीत किए। योजनाओं के लाभ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।