7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, माता-पिता और बेटे की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

Hanumangarh News : नोहर-रावतसर मार्ग पर गांव भगवान के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई और चार जने गंभीर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
car accident in hanumangarh
Play video

car accident in hanumangarh

हनुमानगढ़। नोहर-रावतसर मार्ग पर गांव भगवान के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई और चार जने गंभीर घायल हो गए। मृतकों में कार चालक और उसके माता-पिता शामिल हैं और घायलों में कार चालक की पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई ओर उसके माता-पिता की चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई।

घायलों को नोहर और फिर हरियाणा के हायर सेन्टर ले जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एएसआई छोटूराम तिवाड़ी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। कार रावतसर से हिसार जा रही थी। मृतक व घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं और रावतसर के निवासी है।

जानकारी के अनुसार रावतसर निवासी राजेश (42) पुत्र सेठीराम सोनी अपने परिवार के साथ रावतसर से विवाह समारोह में भाग लेने के लिए हिसार जा रहे थे। भगवान गांव के पास कार अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से टकरा गई। टक्कर की इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे राजेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : भालू ने महिला की सिर से चमड़ी समेत उखाड़े बाल, आखें बाहर निकाली, चिकित्सक बोले- पहली बार ऐसा हमला देखा

हादसे में घायल राजेश की मां देवकी (62) व पिता सेठीराम सोनी (65) को नोहर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। कार में मृतक राजेश की पत्नी सीमा (40) व उसके तीन बच्चे रिद्धी, सिद्धी व प्रभात भी सवार थे। यह चारों दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिरसा रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : जालोर: स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, शादी समारोह में जा रहे भाई-बहन की मौत

मृतक राजेश रावतसर में सोने-चांदी की दुकान करता है। घटना की जानकारी मिलने पर नोहर व रावतसर से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए है।