
राजस्थान के हनुमानगढ़ के निजी विद्यालय की प्राचार्य की किसी पुरुष के साथ इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक स्टोरी व एडिट वीडियो अपलोड करने को लेकर टाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। स्कूल संचालक ने पुलिस को बताया कि उसकी शिक्षण संस्था की दो शाखाएं हैं।
विद्यालय में उनकी पत्नी प्राचार्य व डायरेक्टर हैं। किसी व्यक्ति ने 21 जनवरी को मोबाइल फोन से सूचना दी कि अपना इंस्टाग्राम चेक करो। जब संस्था के नाम से बने खाते को देखा तो उसकी पोस्ट व स्टोरी देखकर चकित रह गया। अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके स्कूल व पत्नी के बारे में आपत्तिजनक स्टोरी अपलोड कर रखी थी।
पत्नी के कुछ वीडियो भी किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाते हुए अपलोड कर रखे थे। अज्ञात के बारे में पड़ताल की, मगर उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अज्ञात अकाउंट होल्डर ने संस्था व उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार की छवि को धूमिल करने का कृत्य साजिश के तहत किया है।
यह वीडियो भी देखें
इससे मान-प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। पत्नी व पूरा परिवार मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट अधिनियम 2000 की धारा 67(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसकी जांच में थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई जुटी हुई है।
Published on:
27 Jan 2025 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
