scriptअधिवक्ता दंपत्ती पर हमले का विरोध, बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्टर से मिलकर मांगों से करवाया अवगत | Opposition to the attack on advocate couple, bar union officials met c | Patrika News

अधिवक्ता दंपत्ती पर हमले का विरोध, बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्टर से मिलकर मांगों से करवाया अवगत

locationहनुमानगढ़Published: Feb 20, 2021 09:13:35 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ तथा हैल्प्स एसोसिएशन की ओर से भादरा विधायक बलवान पूनियां को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
 

अधिवक्ता दंपत्ती पर हमले का विरोध, बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्टर से मिलकर मांगों से करवाया अवगत

अधिवक्ता दंपत्ती पर हमले का विरोध, बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्टर से मिलकर मांगों से करवाया अवगत

अधिवक्ता दंपत्ती पर हमले का विरोध, बार संघ पदाधिकारियों ने कलक्टर से मिलकर मांगों से करवाया अवगत
हनुमानगढ़. तेलंगाना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दंपति पर हमला कर हत्या करने के विरोध में समस्त न्यायालयों में कार्य बहिष्कार रखा गया। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की मांग के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया। बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन
विधायक को सौंपा मांगों का ज्ञापन
हनुमानगढ़. होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ तथा हैल्प्स एसोसिएशन की ओर से भादरा विधायक बलवान पूनियां को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इसमें राजस्थान में प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद सृजन करने की मांग का उल्लेख किया गया है। संघ सदस्यों के अनुसार भादरा विधायक ने आश्वासन दिया की वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही विधानसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस दौरान डॉ. आरके विश्वास, डॉ. राजकुमार गोदारा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप कालवा, डॉ. प्रियंका कालवा, डॉ. विशेष सिंगल, डॉ. सुभाष नोखवाल डॉ. सुरेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसी तरह हनुमानगढ़ जिला प्रमुख कविता मेघवाल को भी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। सौंपा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो