
उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित प्रदेश की दो समितियों में हमारी रामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति भी शामिल
उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित प्रदेश की दो समितियों में हमारी रामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति भी शामिल
-राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीस हजार का चेक व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान
हनुमानगढ़. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की ओर से राजस्थान की केवल दो ग्राम सहकारी समिति का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। इसमें हनुमानगढ़ जिले की रामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति भी शामिल है। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में समिति संचालन मंडल की टीम को सम्मानित किया गया। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के एमडी दीपक कुक्कड़ ने बताया कि रामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति का काफी अच्छा कार्य है। करीब नौ करोड़ रुपए का समिति सलाना कारोबार कर रही है। समिति के कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। इसके तहत समिति को बीस हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र दिया गया है।
अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने की मांग
रावतसर. विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। बारानी क्षेत्र में फव्वारा सिस्टम से सिंचाई पानी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के खेतों में बनाई गई डिग्गियों की भूमि को अधिग्रहण कर नाम मात्र का मुआवजा देने के विरोध में किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने किसान नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में रावतसर सिंचाई कॉलोनी में बीकानेर से आई भूमि अधिग्रहण टीम व सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का घेराव किया। किसानों ने बताया कि सरकार ने आज से लगभग सात वर्ष पूर्व फव्वारा प्रणाली में किसानों की भूमि अधिग्रहण की थी। जिसका किसानों को आज तक मुआवजा जारी नहीं किया गया है। अब भूमि अधिगृहण टीम किसानों को औने पौने दामों पर संतुष्ट कर रही है। किसान नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने जमीन को नहरी मानते हुए डीएलसी रेट से चार गुणा पैसे दिये जाने, जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई है उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, किसानो की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने व वर्ष २०१७ से २०२२ तक का किसानों को ब्याज सहित पैसे देने की मांग की। मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की दुश्मन है। किसानों को अपनी जमीनों के वाजिब दाम न हीं दे रही है। मंगेज चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो आरपार की लड़ाई की जाएगी।
Published on:
04 Mar 2022 08:01 am

बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
