13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली तक चार हजार बेरोजगारों की पूरी हो जाएगी मुराद

पंचायतीराज विभाग को दिवाली तक चार हजार नए कनिष्ठ लिपिक यानी छोटे बाबू मिल जाएंगे। भर्ती को लेकर सभी जिला परिषद कार्यालयों में सरगर्मी बढ़ गई है।

3 min read
Google source verification
Panchayati Raj Department will get 4000 new junior clerks by Diwali

सांकेतिक तस्वीर

हनुमानगढ़। पंचायतीराज विभाग को दिवाली तक चार हजार नए कनिष्ठ लिपिक यानी छोटे बाबू मिल जाएंगे। भर्ती को लेकर सभी जिला परिषद कार्यालयों में सरगर्मी बढ़ गई है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद वर्ष 2013 में शुरू की गई कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा को पूर्ण करने में जिला परिषद हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों की टीम जुट गई है। इस दौरान भर्ती की विशेष बात यह रहेगी कि पूर्व में कार्य ग्रहण कर चुके किसी अभ्यर्थी को किसी भी जिले की प्रतीक्षा सूची की वरीयता में स्थान नहीं दिया जाएगा। इसके तहत हनुमानगढ़ जिले को इस बार 83 पद आवंटित किए गए हैं।

भर्ती को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है। मंगलवार को पांच गुणा अभ्यर्थियों की अस्थाई प्रतीक्षा सूची जिला परिषद हनुमानगढ़ की ओर से जारी कर दी गई। इसके बाद अब 20 से 24 सितम्बर तक जिला परिषद में आपत्तियां आमंत्रित की गई है। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए जिला परिषद स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आगे तीस सितबर से पूर्व अंतिम प्रतीक्षा सूची जारी करने की तैयारी है। इसके उपरांत अंतिम प्रतीक्षा सूची अनुसार अयर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी हमारा है, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो उदयपुर जैसा हाल होगा, भाजपा कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा पत्र

दस्तावेज सत्यापन कार्य जिला परिषद में चार से सात अक्टूबर तक किया जाएगा। मंत्रीमंडल की ओर से नियमों में प्रदत्त शिथिलन एवं तदानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक भर्ती के तहत जारी कैलेंडर के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों की पांच गुणा अस्थाई प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। अब दावे एवं आपत्तियां लेने का काम शुरू होगा।

इसके बाद दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाकर सरकार को भिजवाएंगे। जानकारी के अनुसार इस बार एक अभ्यर्थी को एक जिले में ही प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे अधिकाधिक अभ्यर्थियों को भर्ती का फायदा मिल सके और रिक्त पदों पर नियमानुसार भर्ती पूर्ण की जा सके। इस तरह 21 अक्टूबर तक चयनित अभ्यर्थियों को पंचायत समितियां आवंटित कर उन्हें नियुक्ति देने का कार्य पूर्ण किया जाएगा। प्रदेश में उक्त प्रतीक्षा सूची के तहत चार हजार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती को लेकर जारी कैलेंडर के अनुसार सब प्रक्रिया पूर्ण हुई तो दिवाली तक पंचायतीराज कार्यालयों को चार हजार नए कनिष्ठ लिपिक मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें : तब गाय की मृत्यु होने पर मोहल्ले में छा जाता था शोक, घरों में चूल्हा तक नहीं जलता था

चयन सूची का अनुमोदन जरूरी
सरकार की ओर से जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 10 से 14 अक्टूबर तक सूची का अनुमोदन करवाना होगा। जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रोविजनल वरीयता सूची तैयार करने तथा जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी से चयन सूची का अनुमोदन करवाना होगा। इसके साथ ही जिला स्थापना समिति से चयन सूची का अनुमोदन एवं अभ्यर्थियों को पंचायत समिति आवंटित करने की प्रक्रिया 17 से 18 अक्टूबर तक पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 19 से 21 अक्टूबर के बीच पंचायत समितियों की ओर से नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

किस जिले में कितने पद
कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के तहत प्रतीक्षा सूची के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त पद भरे जाएंगे। इसमें हनुमानगढ़ जिले में 83, अजमेर 79, अलवर 135, बांसवाड़ा 29, बारां 33, बाड़मेर 409, भरतपुर 19, भीलवाड़ा 74, बीकानेर 267, बूंदी 63, चितौड़गढ़ 163, चूरू 154, दौसा 171, धौलपुर 34, डूंगरपुर 94, जयपुर 300, जैसलमेर 147, जालौर 170, झालावाड़ 58, जोधपुर 442, करौली 150, कोटा 11, नागौर 113, पाली 98, प्रतापगढ़ 79, राजसमंद 54, सवाईमाधोपुर 120, सीकर 112, सिरोही 95, श्रीगंगानगर 32, टोंक 26 तथा उदयपुर जिले में 186 पदों पर भर्ती पूर्ण करने को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग