
inauguration
हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय पर सोमवार को पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया गया। डाक विभाग और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। सांसद निहालचंद मेघवाल, डाक विभाग के निदेशक कृष्ण कुमार यादव, पासपोर्ट सेवा जयपुर के वरिष्ठ अधीक्षक पीसी शर्मा ने केंद्र का उद्घाटन किया। सांसद निहालचंद ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुरू होने से अब हनुमानगढ़ के नागरिकों को सीकर व जयपुर जाने से निजात मिलेगी और किराया भी बचेगा। उन्होंने कहा कि रेल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सरकार ने विद्युतीकरण ट्रेन चलाने के लिए 228 करोड़ का बजट मंजूर किया है।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जल्द प्रदेश में 17 जगह पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं। सरकार का सपना है कि 20 करोड़ लोगों को पासपोर्ट सेवा से जोड़ें। वर्तमान में 13 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट है। हनुमानगढ़ में औसतन मासिक 600 से 700 पासपोर्ट बन रहे हैं। यहां पर अब पासपोर्ट बनाने का कार्य शुरू होने से इसकी संख्या 1000 होने का अनुमान है। आसानी से पासपोर्ट बनने से लोगों का विदेश जाने का सपना भी पूरा सकेगा। जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पोस्ट बैकिंग व रोजगार पंजीकरण का कार्य भी डाकघर में होने की संभावना है। इस अवसर पर जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, सभापति राजकुमार हिसारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई व भाजपा नेता अमित सहू, नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई, पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, सहायक डाक अधीक्षक सीताराम खत्री, डाक निरीक्षक श्रवण कुमार, पारसमल सुथार, हेड पोस्ट मास्टर हरबंश सिंह, साहबराम वर्मा, सुशील पूनियां, राजेंद्र चौधरी, डॉ.भारतभूषण शर्मा, विजय कौशिक आदि मौजूद रहे।
बढ़ेगा लोगों का रुझान
जिले में अब तक 23813 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किए। इनमें से अधिकांश के बन भी गए हैं। विदेशों में घूमने-फिरने के हिसाब से लोगों का रुझान पासपोर्ट बनवाने के प्रति बढ़ रहा है। पासपोर्ट बनवाने के लिए हनुमानगढ़ से हर दिन करीब 40 से 50 आवेदन हो रहे हैं। यानी महीने में औसतन 600 से 700 आवेदन हो रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया शुरू होने पर इसकी संख्या दोगुनी होने की संभावना है।
सामान्य श्रेणी के बनेंगे पासपोर्ट
डाक अधिकारियों के अनुसार हनुमानगढ़ के मुख्य डाकघर में अभी केवल सामान्य श्रेणी में नया पासपोर्ट बनवाने व नवीनीकरण के लिए आवेदन स्वीकार होंगे। तत्काल पासपोर्ट सेवा अभी यहां नहीं मिलेगी। पहले कमीशन के पेच में पासपोर्ट बनाने का काम बाधित हो रहा था। पासपोर्ट विभाग पहले डाकघर को 50 रुपए प्रति पासपोर्ट शुल्क देने को तैयार था लेकिन डाकघर अधिकारियों ने 300 रुपए की मांग रखी थी। अब दोनों ने समझौते कर अब अपने स्तर पर शुल्क निर्धारित कर पासपोर्ट सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे लोग जिला मुख्यालय पर आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
Published on:
26 Feb 2018 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
