संसाधन होने का बावजूद रोगियों को नहीं मिल रहा लाभ
विधायक व जिला अस्पताल प्रशासन विभाग को करवा चुका अवगत
हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद रोगियों को लाभ नहीं मिल रहा। जिला अस्पताल में तीन सोनोग्राफी मशीन है। लेकिन जांच करने वाला चिकित्सक एक ही है। ऐसे में रिक्त पद पर रेडियोलोजिस्ट लगाने के लिए विधायक से लेकर अस्पताल प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कई बार अवगत करवा चुका है। लेकिन अभी तक रिक्त पद पर रेडियोलोजिस्ट नहीं लगा सके। जिला अस्पताल केवल गर्भवती की सोनोग्राफी जांच की सुविधा है। वह भी प्रतिदिन २३ से २५ गर्भवती की ही जांच हो पाती है। चिकित्सक की ओर से अन्य रोगियों की जांच के लिए जो सोनोग्राफी लिखी जाती है। जांच के लिए रोगी व परिजनों को निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर से करवानी पड़ रही है। इस तरह की जांच के लिए प्रति जांच पांच सौ रुपए से सात रुपए शुल्क देना पड़ता है। जिला अस्पताल ने दो वर्ष पहले २८ लाख रुपए की लागत से नई मशीन खरीदी थी। मशीन के संचालन करने के लिए विधिवत रूप से उद्घाटन भी किया गया था। लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उसी दिन रेडियोलोजिस्ट का तबादला कर दिया। तब से लेकर आज तक रेडियोलोजिस्ट का पद रिक्त है।
यूनिवर्सिटी सौं सीटों का करेगी आवंटन
जुलाई में सौ सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज शुरू होगा। इस मेडिकल कॉलेज को इसी जिला अस्पताल के आधार पर स्वीकृति मिली है। लेकिन रेडियोलोजिस्ट का पद रिक्त होने के कारण आमजन को जांच कराने के लिए जैब ढीली करनी पड़ रही है।
१५० में होनी थी जांच
सोनोग्राफी की सुविधा शुरू करने के लिए जांच की दरों को भी तय हैं। इसमें गर्दन, थायराइयड, ब्रेस्ट, एग्जीला, स्क्रोटम आदि की जांच के लिए १५० रुपए निर्धारित किए गए थे। यूएसजी कलर डोपलर के लिए ६०० रुपए व ईकोकाडियोग्राफी के लिए ५५० रुपए तय किए गए थे। जबकि रोगी के पेट की सामान्य सोनोग्राफी निशुल्क करने का निर्णय लिया था।
वर्तमान में यह सुविधा
जिला अस्पताल में केवल गर्भवती की सोनोग्राफी की जांच की सुविधा है। यह जांच पूरी तरह निशुल्क है। एमसीएच यूनिट में सोनोग्राफी सेंटर स्थापित किया हुआ। जिला अस्पताल में चार सोनोग्राफी मशीन है। इनमें से एक मशीन काफी पुरानी होने के कारण प्रयोग में नहीं ली जा सकती। जबकि दो मशीन धूल फांक रही है। इनमें से एक मशीन की हाल ही में वांरटी अवधि भी खत्म हो चुकी है।
पुन: करवाया गया है अवगत
रेडियोलोजिस्ट का एक पद रिक्त है। इसके लिए निदेशालय को पुन: अवगत करवाया गया है। रेडियोलोजिस्ट आने के बाद ही जांच की सुविधा का विस्तार होगा।
डॉ. मुकेश कुमार पोटलिया, पीएमओ, जिला अस्पताल।