5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक परिवहन बस फिर बेकाबू, सालासर पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर

हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास श्रीगंगानगर रोड पर हुआ हादसा, श्रीगंगानगर की तरफ जा रही थी बस, चालक बस को मौके पर छोडकऱ भागा, पुलिस ने बस को किया सीज

2 min read
Google source verification
Public transport bus again goes out of control, hits couple walking to Salasar

Public transport bus again goes out of control, hits couple walking to Salasar

हनुमानगढ़. शहर में एक बार फिर लोक परिवहन बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व में कई बार लोक परिवहन बस हादसों का कारण बन चुकी है। मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास लोक परिवहन बस बेकाबू होकर सडक़ से उतर गई। साइड में पैदल सालासर जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। दोनों यात्री टक्कर लगने के बाद उछल कर कच्चे में झाडिय़ों के पास जा गिरे। इससे वे घायल हो गए। हालांकि कच्चे में गिरने से थोड़ी बचत हो गई अन्यथा उनकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस जैसे ही श्रीगंगानगर रोड पर बायपास स्थित अग्रसेन चौक के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर रोड से उतर गई। सालासर पैदल जा रहे दंपती बस की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस को वहीं छोडकऱ फरार हो गया। पीछे से आ रहे अन्य यात्रियों ने घायलों को संभाला तथा उन्होंने दोनों को आसपास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल दंपती की पहचान ब्रह्मदेव उर्फ पवन सेन (28) निवासी कलरखेड़ा, अबोहर तथा सुनीता देवी (24) के रूप में हुई। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया तथा उसे थाने ले आई। बस में सवार यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य की तरफ रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पहले भी हो चुके हादसे

गौरतलब है कि लोक परिवहन बसें पहले भी जिले में कई बार हादसे का कारण बन चुकी है। सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव मक्कासर के पास कई हादसे इनके कारण हो चुके हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 2023 में लोक परिवहन बस को ही आग लगा दी थी। इसके अलावा भी जिले में पिछले दो-तीन साल मेें आधा दर्जन से अधिक ऐसे हादसे हुए हैं जिनमें लोक परिवहन बस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में शामिल रही है।


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग