19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस-बीजेपी में दावेदारों में घमासान, इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए कई कतार में

Rajasthan Assembly Election 2023: संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा टिकट पर कई दावेदार होने से दोनों पार्टियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। भाजपा को इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

2 min read
Google source verification
photo1697446671_1.jpeg

संगरिया @ पत्रिका. Rajasthan Assembly Election 2023: संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा टिकट पर कई दावेदार होने से दोनों पार्टियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। भाजपा को इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। इस सीट से भाजपा के मौजूद विधायक सहित करीब 10 से अधिक नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। यही हाल कांग्रेस का है। कांग्रेस के सिंबल ने लिए 21 नेताओं ने दावेदारी जताई है। कांग्रेस पार्टी से 2008 व 2013 चुनावों में दूसरे स्थान पर रही पूर्व उप जिला प्रमुख फिर मैदान में हैं।

इनके अलावा हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री की बहन सुमन कंदोई, पूर्व विधायक व भैरोंसिह सरकार में उपमंत्री रह चुके नेता के भाई व गहलोत सरकार में राज्य मंत्री रहे चुके नेता सहित 21 दावेदार कतार में हैं। इनमें कई नए चेहरे भी हैं। माकपा या अन्य किसी पार्टी से उम्मीदवार सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 8 सीटों पर इन उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है कांग्रेस, पढ़ें बड़ी खबर


बुजुर्ग हो चुके नेता की जगह जनता युवा और उनके कामों को तत्परता से करने वाले अगुवा की आस लगाए बैठी है। ऐसी स्थिति में सबको जनता की भावनाओं पर खरा उतरने के लिए अग्नि परीक्षा देनी पड़ेगी। खट्टे-मीठे अनुभवों के चलते अब कार्यकर्ता व नागरिक नया चेहरा चाहने लगे हैं। इसी मंझधार में हो सकता है, दोनों पार्टियां किसी नए चेहरे को मैदान में उतार कर दे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan election 2023 चुनाव खर्च पर आयोग की नजर तेज, जिला निर्वाचन ने 131 आइटम्स के रेट किए जारी

मुख्यत: कांग्रेस व भाजपा टिकटों के लिए घमासान है। अभी तक पार्टियां जिताऊ को ही आगे लाने के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इन्हीं पार्टियों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं आम है। वहीं, विशेषकर कांग्रेस में चार ‘एस’ और भाजपा में दो ‘जी’ नामों के प्रत्याशियों को लेकर गांव-गुवाड़ व शहर के गली-नुक्कड़ पर बातें हो रही हैं।