9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

170 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद, चने के ढेर की आड़ चल रहा था शराब तस्करी का ‘खेल’, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

170 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद, चने के ढेर की आड़ चल रहा था शराब तस्करी का 'खेल', पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
liq.

liq.

हनुमानगढ़/संगरिया।

चने की आड़ में पिकअप गाड़ी में शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने पंजाब के दो व्यक्तियों को आबकारी एक्ट में मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 170 गत्ता कार्टन में भरी हुई 2400 बोतलें हरियाणा निर्मित देशी शराब बरामद हुई है। आरोपियों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी विष्णु दत्त बिश्रोई ने बताया कि मुखबिर से उन्हें हरियाणा से पंजाब की ओर जा रही शराब तस्करी की सूचना मिली। मंगलवार रात को वे टीम के साथ टिब्बी रोड़ पर नाकाबंदी पर थे। इसी दौरान ओवरब्रिज से हरे चने (छोलिया) से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी निकली।

पुलिस को देखकर चालक ने स्पीड बढ़ाई तो शक होने पर पीछा किया। गाड़ी भगाने के प्रयास में वह अचानक बंद हो गई। पुलिस ने तत्परता से ओवरब्रिज के नीचे उतरते ही गाड़ी रोककर तलाशी ली। हरे चनों के नीचे शराब भरे कार्टन मिले। इस पर पिकअप में सवार चालक व उसके साथी को वाहन समेत थाना परिसर में लाए।

तिरपाल व रस्सी से कसकर बांधे हुए चने के ढेर को उतारने पर नीचे छुपाकर रखी हुई 140 गत्ता कार्टन में भरी शराब मिली। प्रत्येक में 12-12 बोतल हरियाणा निर्मित फर्स्ट च्वाइस, देशी शराब 750 एमएल प्लास्टिक पैकिंग में 2400 बोतलें बरामद हुई।

आरोपियों के पास शराब को परिवहन करने संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे ना ही वे संतुष्टिजनक जवाब दे पाए। इस पर पंजाब के गांव दलवीरखेड़ा पीएस सरवर खुईयां निवासी पिकअप गाड़ी के चालक जगराजसिंह उर्फ निक्का (28) पुत्र हंसासिंह मजबीसिख तथा उसके साथ सीट पर बैठे कुलदीपसिंह उर्फ गेजू (29) पुत्र जसवंतसिंह मजबीसिख को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया।

वाहन व शराब जब्त कर बाद कार्रवाई उन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान उनसे तस्करी नेटवर्क व सप्लायर के बारे में मालूमात कर आगामी कार्रवाई होगी। प्रथमदृष्ट्या जानकारी अनुसार ये शराब चौटाला (हरियाणा) से भरकर अबोहर (पंजाब) की ओर आरोपी लेकर जा रहे थे। इस बड़़ी कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हवलदार किशोरसिंह मान, शाहरसूल, कांस्टेबल आनंद व संदीप शामिल थे।