
rajasthan political news
पीलीबंगा. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के चार वर्ष सफल पूर्ण होने पर खुशी मनाई तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केन्द्र सरकार के जनता को दिए गए वादों पर खरा नहीं उतरने पर विश्वासघात दिवस मनाया। बड़ोपल में ओमप्रकाश मेघवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर खुशी प्रकट की।
बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री हनुमान छिम्पा, देहात उपाध्यक्ष प्रकाश कस्वां, बूथ अध्यक्ष मोहनलाल बुडानिया, महंत रामस्वरूप व महेन्द्र बावरी आदि मौजूद थे वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए शनिवार को विश्वासघात दिवस मनाया। भाजपा के चार वर्ष के कार्यकाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे जनता के साथ विश्वासघात करने वाला बताया।
ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तालाबंदी की चेतावनी
पीलीबंगा. मनरेगा में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को हटाने के आदेश के विरोध में सरपंच एसोसिएशन ने सोमवार को पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तालाबंदी करने की चेतावनी देते हुए शनिवार को विधायक द्रोपती मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल घिंटाला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गुरूवार को मनरेगा में डाटाएन्ट्री ऑपरेटरों को हटाने व उनके स्थान पर नए ऑपरेटर रखने के आदेश जारी किए जिसका सरपंच एसोसिएशन में विरोध है।
उन्होंने बताया कि नए ऑपरेटरों को अनुभव नहीं होने से जनता के काम रूक जाएंेंंगे ऐसे में पुराने ऑपरेटरों को ही काम पर रखा जावे। पुराने ऑपरेटर नहीं रखने पर सोमवार से सभी पंचायत मुख्यालयों पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई उधर राजस्थान प्रदेश पंचायत समिति प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमराज जाखड़ ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शुक्रवार को ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व में जारी आदेश को निरस्त कर पुराने ऑपरेटरों को रखने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई।
Published on:
26 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
