29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज की बस पर हरियाणा में हमला, चलती बस पर मारे पत्थर; चालक सहित यात्री घायल

हरियाणा के हिसार सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ डिपो की बस पर बाइक सवार समाटकंटकों ने पत्थरों से हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
hanumangarh roadways bus

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Roasways: दिल्ली से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हनुमानगढ़ डिपो की बस पर हरियाणा के हिसार सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब सवा सात बजे बाइक सवार समाटकंटकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में गांव दीपलाना पीएस नोहर, हनुमानगढ़ निवासी बस चालक सुभाषचंद्र घायल हो गया।

अचानक हुई इस घटना से सब सकते में आ गए, लेकिन सवारियों ने साहस कर हमलावरों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस चालक ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सवारियों को दिल्ली-श्रीगंगानगर चलने वाली अन्य बस में बिठाया गया। करीब पौने दस बजे दूसरी बस को रवाना किया गया।

ओवरटेक कर निकाली गालियां

बस में सवार मदनलाल लंबोरिया ने बताया कि दिल्ली से बस दोपहर पौने दो बजे चली। शाम सात बजे हिसार पहुंची। हिसार से निकलने के बाद चंदननगर में बाइक सवार दो युवकों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया और साइड नहीं देने की बात कहकर चालक से गाली गलौच करने लगे। बस चालक व सवारियों ने समझाया तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद बस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। सवारियों ने साहस कर दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहली बार घर से बुलाकर 10वीं के छात्र को दिलवाया एग्जाम, कोर्ट ने शिक्षा विभाग को दिया नोटिस