
Rajasthan Sikh Community to protest for train stoppage in Hanumangarh
हनुमानगढ़। क्षेत्र के सिख समुदाय के लोगों ने नांदेड़ साहिब ट्रेन संख्या 17623 बीकानेर से वाया हनुमानगढ़ चलाने की मांग की है। इसको लेकर गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह महताब सिंह, हनुमानगढ़ रेल विकास संघर्ष समिति तथा व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ कमेटी ने संयुक्त रूप से जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शीघ्र निर्णय की मांग
सांसद निहालचंद मेघवाल तथा डीआरएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रेलवे विभाग व जन प्रतिनिधियों से शीघ्र निर्णय करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में लगभग 50 गांवों में सिख समाज स्थाई रूप से निवास करता है। साथ ही सादुलशहर, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी, रावतसर, ऐलनाबाद के क्षेत्र में भी लाखों की तादाद में रहते हैं। इनका नांदेड़ साहिब में आस्था के नाते जुड़ाव है। सिख धर्म का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शहीद बाबा सुखासिंह महताबसिंह का गुरुद्वारा भी हनुमानगढ़ में स्थित है।
सिख समुदाय को होगी दिक्कत
ज्ञापन में बताया गया कि सांसद निहालचंद दोबारा बीकानेर से नांदेड़ साहिब की ट्रेन को वाया सूरतगढ़ रायसिंहनगर अपने गृह क्षेत्र श्रीगंगानगर तक चलाना चाह रहे हैं। ऐसा करने से हनुमानगढ़ के सिख समुदाय ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को दिक्कत होगी। इसलिए ट्रेन को बीकानेर सूरतगढ़ वाया हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर चलाया जाए।
सिख समुदाय सड़कों पर उतर करेगा आंदोलन
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही हनुमानगढ़ को नांदेड़ साहिब टाइम जय वाशिंग लाइन नहीं दी गई तो सिख समुदाय सड़कों पर उतर आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्रसिंह रोमाणा, कश्मीरा सिंह, रमेश मुटनेजा, मनोहरसिंह भोला, जसमीतसिंह बॉबी, दविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रामसिंह सिद्धू, विजय कौशिक, राजेंद्र सिंह, नत्था सिंह, पार्षद जसपाल सिंह, सरपंच मक्खन सिंह, एडवोकेट सोहन सिंह, अवतार सिंह मान, हरकमल सिंह सोनी, हरदीप सिंह टीटी, जयपाल जैन, प्यारेलाल बंसल, नारायण अग्रवाल, मोहन सिंह पटवारी, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद शामिल थे।
Published on:
03 Aug 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
