11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश, नव नियुक्त शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में जिले को 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। संभवतया इनकी काउंसलिंग के लिए 20 व 21 सितम्बर की तारीख निश्चित की गई है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेजों के आधार पर होगी।

2 min read
Google source verification
photo1694775844.jpeg

हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में जिले को 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। संभवतया इनकी काउंसलिंग के लिए 20 व 21 सितम्बर की तारीख निश्चित की गई है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेजों के आधार पर होगी। भर्ती नियमों के तहत जिन अभ्यर्थियों की प्रशैक्षिक योग्यता (डीएलएड) राजस्थान राज्य से भिन्न राज्य की है। निदेशालय स्तर से उनकी डिग्रियों की जांच करवाए जाने के उपरांत जारी निर्देश के अनुसार नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से चयन किया गया है। उनके खेल प्रमाण पत्रों का निदेशालय स्तर पर वेरीफिकेशन करवाया जाएगा। निदेशालय से वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लेवल प्रथम में प्राप्ताकों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट से मिलान करने के बाद ही अंतिम चयनितों की सूची जारी की जाएगी। अगर नव चयनित अभ्यर्थी युवक अविवाहित है तो उसे दहेज नहीं लेने का स्व घोषणा पत्र भी देना होगा। नव चयनित शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में ही करने को लेकर निर्देशित किया गया है।

बेरोजगारों में खुशी
बेरोजगार अभ्यर्थियों को चयनित सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही उक्त सूची जारी की गई है, नव चयनित अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। हालांकि अभी फर्स्ट लेवल के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सेकंड लेवल की सूची जारी होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें : ALERT: अगर आप भी मोबाइल का वाईफाई और हॉटस्पॉट का पासवर्ड शेयर करते हैं तो हो जाएं सावधान!

जिला परिषद हनुमानगढ़ में भर्ती प्रकोष्ठ के प्रभारी विनोद कुमार गोदारा के अनुसार फर्स्ट लेवल की सूची जारी कर दी गई है। भर्ती कैलेंडर भी जिला परिषद कार्यालय को प्राप्त हुआ है। नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए टीमें भी गठित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Petrol Pump Strike: पेट्रोल पम्प बंद होने से 2 दिन में हुआ इतने करोड़ का नुकसान

कब निकलेगा नियुक्ति आदेश
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगे 23 से 26 सितम्बर के बीच जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। इसे लेकर जिला परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।