20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

राजफैड ने बकाया करीब 11 करोड़ में आधी राशि जारी की, बाकी दीपावली बाद जारी होने के आसार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. सरसों व चने की सरकारी खरीद के लंबे समय बाद अब राजफैड के अफसरों की नींद खुली है। बीते रबी सीजन में फसल खरीदने के बाद तौला मजदूरों का भुगतान अटका हुआ था। बार-बार मांग के बावजूद मजदूरों के भुगतान को लेकर अफसर गंभीर नहीं हो रहे थे।  

Google source verification

आधी खुशी त्योहार से पहले, आधी त्योहार के बाद
-सरसों व चने की तौल के लंबे समय बाद जागे राजफैड के अफसर, मनमाने तरीके से भुगतान मजदूरों पर पड़ रहा भारी
-राजफैड ने बकाया करीब 11 करोड़ में आधी राशि जारी की, बाकी दीपावली बाद जारी होने के आसार
हनुमानगढ़. सरसों व चने की सरकारी खरीद के लंबे समय बाद अब राजफैड के अफसरों की नींद खुली है। बीते रबी सीजन में फसल खरीदने के बाद तौला मजदूरों का भुगतान अटका हुआ था। बार-बार मांग के बावजूद मजदूरों के भुगतान को लेकर अफसर गंभीर नहीं हो रहे थे। लेकिन अब अधिकारी भुगतान को लेकर गंभीर हुए हैं। बताया जा रहा है कि अब हैंडलिंग व परिवहन मद में कुल बकाया राशि 11 करोड़ की तुलना में करीब पचास प्रतिशत राशि राजफैड की ओर से जारी कर दी गई है। इसके बाद क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की ओर से भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की मंडियों में गत रबी सीजन में चना व सरसों की सरकारी खरीद क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से की गई थी। इसमें परिवहन व हैडलिंग कार्य के नाम पर पचास लाख रुपए हर मंडी स्तर पर बकाया था। हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन मंडी की बात करें तो उठाव व परिवहन कार्य की एवज में करीब 50 लाख रुपए के बिल का भुगतान राजफैड मुख्यालय से रोक लिया गया था। अब अफसरों ने इस राशि में से आधी राशि जारी करने की बात कही है। इससे मजदूरों को आधी खुशी त्योहार से पहले तथा आधी खुशी त्योहार के बाद मिलने के आसार हैं। इससे पहले भुगतान अटकने की वजह से तौला मजदूर आर्थिक संकट में फंसे हुए थे। उधार लेकर परिवार चलाने को मजबूर हो रहे थे। त्योहारी सीजन में अफसरों को मानवता दिखाते हुए त्योहार से पहले ही शत-प्रतिशत भुगतान करने का प्रयास करना चाहिए। जिससे मजदूरों को अपने हिस्से की पूरी खुशी मिल सके। क्रय-विक्रय सहकारी समिति हनुमानगढ़ की महाप्रबंधक रिन्नी काठपाल ने बताया कि जिस अनुपात में राशि जारी की गई है, हम उस अनुपात में आगे भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कुल बकाया राशि की तुलना में अब तक करीब 35 प्रतिशत भुगतान प्राप्त होने की बात कही है।

इतनी राशि थी बकाया
हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में सरसों व चने की सरकारी खरीद के बाद हैंडलिंग व परिवहन कार्य की एवज में तौला मजदूरों का कुल 11 करोड़ रुपए बकाया चल रहा था। इसमें से चार करोड़ 64 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। बाकी राशि दिवाली बाद जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं तौला मजदूरों की मांग है कि राजफैड स्तर पर जल्द पूर्ण भुगतान किया जाए।

सरकारी खरीद से तौबा
जिले में चालू खरीफ सीजन में किसान सरकारी खरीद से तौबा कर रहे हैं। मूूंग, उड़द, मूंगफली की खरीद को लेकर सहकारिता विभाग तैयारियों में जुटा है। मूंग की खरीद एक नवम्बर से शुरू करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। मंूग का समर्थन मूल्य 8558 तथा मूंगफली का 6377 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद होगी। स्थिति यह है कि मूंग बेचने के लिए जंक्शन व टाउन मंडी में किसी किसान ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। इससे किसानों की मनोदशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पत्रिका ने समझा दर्द
राजस्थान पत्रिका ने तौला मजदूरों के दर्द को समझकर लगातार समाचारों का प्रकाशन किया। ‘त्योहारी सीजन में टालमटोल से मंडी मजदूरों के हाथ खाली’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद राजफैड के अफसरों ने अब बकाया पचास प्रतिशत राशि जारी करने की बात कही है। इससे कुछ हद तक तौला मजदूरों को राहत मिल सकेगा।

…..वर्जन…
आधी राशि जारी
मंडी में सरसों व चने की सरकारी खरीद करने के बाद तौला मजदूरों का भुगतान अटका हुआ था। अब करीब पचास प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन दोनों फसलों की खरीद का कार्य क्रय-विक्रय सहकारी समिति स्तर पर किया गया था। बकाया आधी राशि अब दिवाली बाद जारी होने के आसार हैं।
-हरिसिंह शर्मा, आरओ, राजफैड, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर।