28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश, सेल्समैन की कनपटी पर तानी पिस्तौल..

जैसे ही बकाया वापिस करने सेल्समैन गल्ले के पास गया तो पीछे से आए बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी।

2 min read
Google source verification
petrol pump

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश, सेल्समैन की कनपटी पर तानी पिस्तौल..

हनुमानगढ़/संगरिया.
गांव चौटाला में संगरिया बाइपास पर पूर्व विधायक डॉ. सीताराम के पेट्रोल पंप पर हथियार बंद तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात की कोशिश की। लेकिन सेल्समैन ने बहादुरी दिखाई तो बदमाश बाइक लेकर संगरिया की ओर फरार हो गए। झड़प में सेल्समैन के सिर पर चोट आई। घटनाक्रम सोमवार अलसुबह का बताया जा रहा है। पुलिस चौकी चौटाला मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार चौटाला फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात को सेल्समैन दयाराम, हनुमान, आकाश ड्यूटी पर थे। सोमवार तड़के पौने तीन बजे पंप पर बाइक सवार तीन युवक आए। 100 रुपए का तेल डलवाने के बाद 500 का नोट दिया। जैसे ही बकाया वापिस करने सेल्समैन गल्ले के पास गया तो पीछे से आए बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी। लेकिन तत्परता दिखाते हुए उसने पिस्तौल छीन ली। इस पर बदमाशों से उनकी झड़प हो गई। दूसरे बदमाश ने आकाश के सिर पर ईंट मारकर पिस्तौल छीन ली। शोर मचाने पर वे बाइक पर फरार हो गए। आकाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सूचना पाकर चौटाला पुलिस मौके पर पहुंची। इनेलो नेता डॉ. सीताराम ने बताया कि बदमाशों ने मुंह ढ़क रखा था। बाइक का नंबर छिपाने के लिए नंबरप्लेट पर मिट्टी लगा रखी थी। पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया पर पंप के सेल्समैन लड़कों ने बहादुरी से मुकाबला किया। बदमाश गोली चला देते तो बड़ा हादसा हो जाता।

बंद थे सीसीटीवी कैमरे
वारदात के वक्त पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। ऐसे में डीवीआर में तकनीकी खराबी से घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। वैसे कैमरे काम कर रहे थे। बदमाश पहले सामने वाले पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां भीड़ देखकर योजना फेल होते देख वहां से वे तेल डलवाने के बाद पुन: चौटाला फिलिंग स्टेशन पर आ गए।

बॉर्डर एरिया पर ध्यान दे पुलिस
इनेलो नेता डॉ. सीताराम के अनुसार चौटाला पुलिस चौकी इलाके में लूट की कई वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। पुलिस को बॉर्डर एरिया पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चूंकि यहां वारदात करने के बाद बदमाश आसानी से दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस चौकी चौटाला प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर सीसीटीवी कैमरे चालू होते तो बहुत बड़ा साक्ष्य होता। फिलहाल जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।