28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगिंग टेलेंट शो के फाइनल में पंहुचा प्रदेश का सागर चौहान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan news

सिंगिंग टेलेंट शो के फाइनल में पंहुचा प्रदेश का सागर चौहान

हनुमानगढ़/पीलीबंगा. छोटी सी उम्र में ही गायन के क्षेत्र में इस कदर रूचि हुई कि रूचि ही जूनून बन गई व देखते ही देखते बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगा ऐसी ही एक होनहार प्रतिभा है माणकथेड़ी पंचायत के छोटे से चक 13 एसटीबी का सागरसिंह चौहान। सागरसिंह चौहान टी सीरिज की गायन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया। वह 27 एवं 28 अक्टूबर को फरीदकोट में होने वाली गायन प्रतियोगिता में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। सागर के फाइनल में पहुंचने पर संगीत प्रेमियों में खुशी की लहर है। इस प्रतियोगिता का लाइव जी टीवी और ईश्वर टीवी पर होगा। चक 13 एसटीबी के साधारण परिवार के बलजीतसिंह चौहान के पुत्र सागर चौहान ने बताया कि उसे बचपन से ही संगीत का शौक था जो जुनून में बदल गया। उसने संगीतज्ञ मदनलाल से प्रशिक्षण प्राप्त किया और धीरे धीरे संगीत प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगा।

श्रीगंगानगर के एसजीएन खालसा कॉलेज में प्रथम वर्ष कला के छात्र सागर ने बताया कि सर्वप्रथम उसने राजस्थान टेंलेंट फायर संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सेमीफाइनल तक पहुंचा। इसके बाद इंडियन आइडिल में भी ऑडिशन दिया। सागर ने बताया कि उक्त टीवी रियेलिटी शो में भाग लेने के बाद ऑडिशन दिया। ऑडिशन में सफल होने के बाद उसने उक्त प्रतियोगिता में 5 सफल राउंड निकाले अब अंतिम राउंड फरीदकोट में होगा जहां फाइनल में गायन प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सागर को गायन के अलावा गिटार व हारमोनियम बजाने का भी शौक है। उसने बताया कि माता पिता व गुरू के आर्शीवाद से वह इस मुकाम तक पहुंचा तथा गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भविष्य में वह अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करेगा।