
घटनास्थल पर जांच करती टीम।
हनुमानगढ़ । संगरिया के ढाबां गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे एक अधेड़ व्यक्ति ने पहले अपनी महिला साथी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक महिला की पहचान सुमन (35) पत्नी मराठा सिंह निवासी भगतपुरा के रूप में हुई है। यह महिला बीते दो माह से गांव ढाबां संतोषी माता मंदिर समीप रहने वाले राजूसिंह (52) पुत्र वीरा सिंह रामदासिया, के साथ रह रही थी।
महिला अर्द्धनग्न अवस्था में मृत पाई गई। उसके नाक और कान से खून बह रहा था। इससे जाहिर होता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। इसके बाद राजू सिंह ने घर के दूसरे कमरे में रंगाई-पुताई में इस्तेमाल होने वाली सीढ़ी का सहारा लेकर छत में लगे सरिया से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पूर्व सरपंच गुरपास सिंह बराड़ और ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर संगरिया थाना पुलिस डीएसपी कर्णसिंह बराड़ के नेतृत्व में पहुंची। एसडीएम जय कौशिक भी मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगानगर से एफएसएल टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका सुमन पंजाब की रहने वाली थी और पहले से विवाहित थी। उसके दो बच्चे हैं, जो अपने पिता के साथ रहते हैं। बीते कुछ समय से वह अपने पति से अलग रहकर राजू सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। मृतक भेड़-बकरियां चराता था।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए हैं। चौकी प्रभारी SI विजयसिंह कस्वां ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है कि शुक्रवार रात ऐसा क्या हुआ जिससे यह प्रेम संबंध हिंसक अंत तक पहुंच गया।
Updated on:
03 May 2025 04:06 pm
Published on:
03 May 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
