एसपी कार्यालय का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वकीलों ने पुलिस को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
– अधिवक्ता से मारपीट प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग
– बार संघ हनुमानगढ़ का कार्य बहिष्कार आंदोलन रहेगा जारी
हनुमानगढ़. अधिवक्ता से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा बार संघ हनुमानगढ़ का आंदोलन बुधवार को तेज हो गया। अधिवक्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एसपी कार्यालय का घेराव कर वकील से मारपीट की घटना पर रोष जताया। अब तक प्रकरण में एक भी गिरफ्तारी नहीं करने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
एसपी विकास सांगवान कार्यालय के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत व मनेषसिंह तंवर ने प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ा रोष जताया। एसपी सांगवान ने कहा कि मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अपना कार्य कर रही है, जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बार संघ अध्यक्ष माली ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से पुलिस प्रशासन यही रवैया हैैै। केवल आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है। इससे अब अधिवक्ता संतुष्ट नहीं होंगे। अधिवक्ताओं ने एसपी को ज्ञापन देकर आगामी तीन दिवस के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया। अध्यक्ष नरेंद्र माली ने कहा कि एसपी कार्यालय के बाहर बुधवार से धरना शुरू कर दिया है। यदि तीन दिन के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन को उग्र करते हुए बाजार बंद जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। इससे पहले बार संघ सदस्य बार रूम के समक्ष एकत्र हुए। वहां से पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। विरोध प्रदर्शन में बीकानेर से बार काँसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, पीलीबंगा अध्यक्ष नंदराम धारणिया, संगरिया अध्यक्ष रामनिवास बेदी, रावतसर प्रतिनिधि हनुमान जोशी, टिब्बी अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, नोहर अध्यक्ष विजय स्वामी, गंगानगर अध्यक्ष विजय चावला, हनुमानगढ़ बार संघ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, प्रकाश रोझ, रेशमी सियाग, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत व मनेषसिंह तंवर, प्रदीप थांदल, दिनेश राव, केके मिश्रा, गणेश गिल्होत्रा, चंद्र स्वामी, सुनील चाहर, मनजिंदर लेघा, प्रधुमन परमार, वीरेंदर गुप्ता, सोमप्रकाश, अनुज डोडा, सुनील चिलाना, रोहित खिच्ची, राजेन्द्र बेनीवाल, सुरेंद्र भाका, मनोज त्यागी, सोहनसिंह विर्क, जावेद खान, जयसिंह कुल्हरी, राजेन्द्र सहारण, नवाब मोहम्मद, हनीष ग्रोवर, इमरान खान, अमन चौधरी आदि शामिल हुए।
क्या है मामला
अधिवक्ता जावेद खान ने टाउन थाने में हत्या के प्रयास, अपहरण आदि के आरोप में पांच नामजद सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि
अधिवक्ता जावेद खान तथा गवाह मनीष बिश्नोई बीकानेर में कोर्ट मैरिज करवा कर वापस लौट रहे थे। लडक़ी पक्ष के लोगों ने दोनों का अपहरण कर 22 एनडीआर लाकर मारपीट की। अब तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि मौका नक्शा वगैरह भी बनवाया जा चुका है। बार संघ के अनुसार आरोपी राजीनामे का दबाव डाल रहे हैं।