
अच्छी सी कार लेकर विवाह समारोह स्थल पर मेहमान की तरह आता। अच्छा सूट-बूट पहन कर शादी वाले परिवार की खुशी में शरीक होता। मजे से खाता-पीता और पार्टी का भरपूर आनंद उठाता। इस दौरान विवाह वाले परिवारों के ठहरने आदि का पूरा जायजा ले लेता। फिर समारोह स्थल के पास खड़ी अपनी कार में जाकर सो जाता।
देर रात जब अधिकांश लोग सो जाते और शेष फेरों आदि में व्यस्त रहते तो वह उठता। फिर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर जाता। यह खुलासा टाउन पुलिस की पकड़ में आए जाखड़ांवाली के नजदीक चक 11 एमडब्ल्यूएम निवासी रतनलाल उर्फ रोशन उर्फ विकास (33) पुत्र रामकरण जाट ने किया।
टाउन स्थित आशीर्वाद पैलेस में 23 फरवरी की रात हजारों की नकदी से भरा पर्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित रतनलाल ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह शादी समारोह में खुद का अलग-अलग नाम व पता बताता। इतना ही नहीं वह सरकारी व निजी अस्पतालों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। जब मरीज के साथ आए परिजन सो जाते तो वह उनकी जेब से नकदी आदि चोरी कर ले जाता। कई वर्षो से चोरी को उसने पेशा बना रखा है।
पुलिस के अनुसार आरोपित ने टाउन में 15 फरवरी को जांगिड़ धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान चोरी की वारदात भी स्वीकारी है। आरोपित के खिलाफ सूरतगढ़, पीलीबंगा व रामसिंहपुर थानों में चोरी आदि के कई मामले दर्ज हैं। रामसिंहपुर व सूरतगढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है।
जांच अधिकारी एचसी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड मंजूर करवाया गया है। पूछताछ में उससे चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि जंक्शन की आरसीपी कॉलोनी निवासी छगनलाल पारीक पुत्र लादूराम ने दो अप्रेल को टाउन थाने में रिपोर्ट दी थी कि 23 फरवरी रात वह टाउन स्थित आशीर्वाद पैलेस में एक शादी समारोह में आया था। उसकी जेब में 40-50 हजार की नकदी से भरा पर्स था। उसे किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया। बाद में पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो उसमें सामने आए कार नंबरों के आधार पर चोर की पहचान जाखड़ांवाली निवासी रतनलाल पुत्र रामकरण के रूप में हुई।
