राज्य सरकार के पास नहीं मेडिकल कॉलेज चलाने को संसाधन, बना रहे तीन सौ बैड का अस्पताल
– फाउंडेशन का काम पूरा, 107 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
हनुमानगढ़. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की होड़ लगी हुई। लेकिन इनके संचालन के लिए संसाधन तक नहीं है। ऐसे में करोड़ों रुपए की लागत से भवनों का निर्माण हो रहा है। स्टॉफ नहीं होने के कारण इसके संचालन में मेडिकल कॉलेज की कमेटी को परेशानी हो रही है। हनुमानगढ़ का मेडिकल कॉलेज राजमेस (राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी) ने शुरू करवा दिया है। लेकिन इसके संचालन के लिए पर्याप्त संसाधन अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए हैं। दूसरी तरफ इसी मेडिकल कॉलेज परिसर में तीन सौ बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर करीब 107 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान में फाउंडेशन व नींव का का काम हो चुका है। यह अस्पताल 2024 में बनकर तैयार होगा। इन दोनों प्रोजेक्ट के चलते जिले को 450 करोड़ की सौगात मिली है। इनके संचालन करने में जोर आ रहा है।
300 बेड के अस्पताल में यह होगी सुविधा
300 बेड के अस्पताल में आउटडोर, इंडोर व सीटी स्कैन कक्ष, एमआरआई व जांच लैब की सुविधा इसी इमारत में होगी। अस्पताल के प्रत्येक फ्लोर में छह हजार स्केयर मीटर में निर्माण होगा। पांच मजिला इमारत का कुल एरिया तीस हजार स्केयर मीटर होगा। ग्राउंड फ्लोर पर रजिस्ट्रशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, तीस बेड का एमरजेंसी, रोडियोलोजी विभाग होगा। इस विभाग में सीटी स्कैन, एमआरआई, सोनोग्राफी की सुविधा होगी। इसके अलावा ओपीडी की भी सुविधा रहेगी। पांच मंजिला अस्पताल में रोगियों को लेजाने के लिए एलीवेटर व रैंप की सुविधा होगी। इसी तरह फस्र्ट फ्लोर में सैंट्रल लैब, प्रशासनिक ब्लॉक, फीजियोथैरेपी विभाग व सभी विभागों की ओपीडी भी होगी। दूसरी मंजिल पर 6 ओटी होगी, इसके अलावा 15 बेड का आईसीयू व सर्जरी वार्ड होगा। तीसरे व चौथी मंजिल में सभी विभागों की आईपीडी की सुविधा होगी।
16 बीघा भूमि में होना था निर्माण
मेडिकल कॉलेज कमेटी ने 300 बेड अस्पताल के लिए निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि के आंवटन की मांग की थी। नगर परिषद ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के सामने 16 बीघा भूमि का आवंटन किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज की कमेटी ने अस्पताल के लिए भूमि कम होने का हवाला देते हुए जीएसएस के लिए और भूमि की मांग की थी। इसकी के साथ नगर परिषद ने पांच बीघा भूमि का आवंटन और किया था। लेकिन बाद में उक्त भूमि में अस्पताल का निर्माण करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया और मेडिकल कॉलेज परिसर की चालीस बीघा भूमि में ही अस्पताल का निर्माण शुरू करवा दिया। यह निर्माण कार्य आरएसआरडीसी की ओर से करवाया जा रहा है।
13 विद्यार्थी कर रहे फाउंडेशन कोर्सेज
मेडिकल कॉलेज में कुल 60 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था। इनमें से 13 विद्यार्थी ही क्लासेज लगा रहे हैं। शेष विद्यार्थियों ने तीसरी चरण की काउंसलिंग में हिस्सा लिया है। इन विद्यार्थियों को उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में इन्हें पंसदीदा कॉलेज आवंटन हो जाएगा। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में नौ प्रोफेसर की ओर से 13 विद्यार्थियों को फाउंडेशन की क्लासेज लगई जा रही है।