27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

जन्मदिन पर भी पौधरोपण की परंपरा इन दिनों जिले में बढ़ी है

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोहला फार्म में वन विभाग कि ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन अमर सिंह मुंडेवाला, प्रेमराज नायक, सरपंच तनाराम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वन अधिकारी करण सिंह काजला ने की। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  

Google source verification

जन्मदिन पर भी पौधरोपण की परंपरा इन दिनों जिले में बढ़ी है

खास आयोजनों पर एक पौधा अवश्य लगाये – पुलिस अधीक्षक

हनुमानगढ़, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोहला फार्म में वन विभाग कि ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन अमर सिंह मुंडेवाला, प्रेमराज नायक, सरपंच तनाराम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वन अधिकारी करण सिंह काजला ने की। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में जंगल सिमटते जा रहे हैं। पेड़-पौधों की संख्या भी घटती जा रही है। इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने और जंगल बचाने की जरूरत है। सभी लोगों को पौधरोपण के लिए आगे आना होगा। सभी की सहभागिता से ही पौधरोपण अभियान को प्रभावी बनाया जा सकता है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। लोग जागरूक होंगे, तभी वे इस अभियान में अपना हाथ बटाएंगे। उन्होने कहा कि जन्मदिन पर भी पौधरोपण की परंपरा इन दिनों जिले में बढ़ी है। किसी बच्चे के जन्म लेने या किसी परिवार में खास आयोजन होने पर उस आयोजन की याद में एक पौधा लगाने की अपील की। डिजिटल दौर में शादी के खास आयोजनों की तस्वीरें बाद में बचे या नहीं बचे, लेकिन पौधे हमेशा उसकी याद दिलाएंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल स्वामी, जीवराज, रमेश, श्री राजेश गोस्वामी, मोनिका, ललिता, सवर्ण कौर, जगदीश अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।