
- बजट घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी ने मुख्य अभियंता को भेजा प्रस्ताव
हनुमानगढ़. भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने का काम इसी साल शुरू होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी ने बजट घोषणा के बाद मुख्य अभियंता को प्रस्ताव भेजा है। वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में एक से डेढ़ माह का समय लगेगा। करीब पांच करोड़ की लागत से टाउन की धानमंडी से भद्रकाली मंदिर तक सड़क की सीमा 82 फीट मास्टर प्लान के अनुसार की जाएगी। इसके अंतर्गत सात मीटर चौड़ाई में डामरीकरण होगा। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी की ओर से करीब दो वर्ष पूर्व सड़क के मध्य से दोनों तरफ 41 फीट के करीब अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वहीं सामाजिक संगठन की ओर से करीब 37 फीट की दूरी पर नीम कॉरिडोर बनाने के लिए पौधरोपण किया था। हालांकि यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। मास्टर प्लान में इस सड़क की चौड़ाई 82.5 फीट है लेकिन मौके पर बीस फीट ही डामर सड़क है। लोगों की काफी वर्षों से मांग है कि इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाए। दस से अधिक वर्षों से मांग भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग दस वर्ष से अधिक से की जा रही है। इस संदर्भ में सामाजिक संस्था के पदाधिकारी सैंकड़ों पर ज्ञापन दे चुके हैं। कई वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव भी तैयार किया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। मार्ग की चौड़ाई बढऩे से भद्रकाली जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। किसानों की भूमि के दाम भी बढ़े हैं। भविष्य में इस मार्ग पर कॉलोनी, अपार्टमेंट आदि योजना को भी लाया जा सकेगा। वर्तमान में इस मार्ग पर कई फैक्ट्रियां भी संचालित है। इससे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। डिवाइडर सड़क का होगा निर्माण भद्रकाली मार्ग पर डिवाइडर सड़क का निर्माण किया जाएगा ताकि आने व जाने वाले को परेशानी नहीं हो। इसके अलावा अमरपुरा थेड़ी चौराहे से मंदिर परिसर तक काश्तकारों की भूमि भी एक्वायर की जाएगी ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। इस मार्ग पर मास्टर प्लान में सड़क की चौड़ाई कम है। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में भद्रकाली मंदिर परिसर में कॉज वे पुल का निर्माण करने की योजना है। इस पुल की ऊंचाई व चौड़ाई बढ़ाई जाएगी ताकि घग्घर में पानी आने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बंद नहीं करना पड़े। ****
Published on:
29 Jul 2024 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
