27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में त्योहारी सीजन में बढ़ी चोरियां, घर व दुकानों में वारदात

हनुमानगढ़. त्योहारी सीजन में चोर सक्रिय हो गए हैं। जिला मुख्यालय से लेकर गांव-कस्बों तक में घर व दुकान में चोरी की वारदातें हो रही हैं। दुपहिया वाहनों की चोरी तो वैसे भी साल भर चलती रहती है जो अब पर्व की चहल-पहल के बीच बढऩे लगी है।

Google source verification

त्योहारी सीजन में बढ़ी चोरियां, घर व दुकानों में वारदात
– जिला मुख्यालय और कस्बों में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी
– घर व दुकानों में चोरी और दुपहिया वाहन भी निशाने पर, त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर वाहन चोरी और सूने घरों पर धावा
हनुमानगढ़. त्योहारी सीजन में चोर सक्रिय हो गए हैं। जिला मुख्यालय से लेकर गांव-कस्बों तक में घर व दुकान में चोरी की वारदातें हो रही हैं। दुपहिया वाहनों की चोरी तो वैसे भी साल भर चलती रहती है जो अब पर्व की चहल-पहल के बीच बढऩे लगी है। स्थिति यह है कि आमजन पर्व की तैयारियों में व्यस्त है, पुलिस का दावा है कि उनकी सघन गश्त है और गश्त को धत्ता बताकर चोर वारदातों में मस्त है। जिला मुख्यालय के हालात यह हैं कि बाजार में कहीं भी अगर घंटे या दो घंटे के लिए बाइक खड़ी करनी पड़ जाए तो उसकी चोरी का डर लगा रहता है। सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार सरीखी स्थिति बनी हुई है।
जिला मुख्यालय की बात करें तो पिछले एक पखवाड़े में जंक्शन में भगतसिंह चौक के पास पांच दुकानों से नकदी चोरी हो चुकी है। टाउन के सूर्यनगर व वार्ड 43 में दिनार सिनेमा रोड स्थित घरों से लाखों की चोरी हो चुकी है। महत्वपूर्ण यह कि सूर्यनगर में जहां 11 अक्टूबर को चोरी हुई, उससे पहले उसी क्षेत्र में हुई चोरी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। यही स्थिति भगतसिंह चौक के आसपास स्थित बाजार की है। यहां स्थित दुकान से बीते बरस दस लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन चोरी में आज तक दस हजार रुपए के फोन भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। शहर का ह्रदय स्थल होने के बावजूद यहां चार-छह महीने बाद चोरी की वारदातें हो जाती हैं। व्यापारी व दुकानदार पुलिस गश्त पर सवाल उठाते रहते हैं।
खुले मामला, लगे अंकुश
टाउन थाने में शुक्रवार को चोरी के दो मामले दर्ज किए गए। इनमें एक मामला सूर्यनगर की गली नम्बर 14 स्थित राधेश्याम सुथार के घर चोरी का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर को दो अज्ञात चोर दरवाजा तोड़ मकान में घुस गए। अलमारी तोड़ कर चांदी पर सोने की पालिश किए दो हार व बाजूबंद ले गए। आवाज सुन कर पड़ोसी आए तो चोर पिस्तौल लहराते हुए बाइक पर भाग गए। उनकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने पहचान के लिए जारी कर रखी है। शहर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर गत दिनों नागरिकों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें बताया गया कि सूर्यनगर में पिछले छह माह से चोरियां हो रही हैं। लगभग दो माह पूर्व सुभाष शर्मा, तहसीलदार श्रीकरणपुर के घर चोरी हो गई थी। इससे लोगों में भय व्याप्त है।
मिनटों में लाखों की चोरी
टाउन के वार्ड 43 में दिनार सिनेमा रोड स्थित मनीष अग्रवाल के घर शुक्रवार दोपहर को चोरी हो गई। कुछ ही मिनटों में अज्ञात चोर घर से लाखों रुपए के जेवरात तथा नकदी चुरा ले गए। इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। पीडि़त दंपती ने पुलिस को बताया कि वे दोपहर को बाजार गए थे। करीब पौने घंटे बाद वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर लगभग बीस तौला सोने के आभूषण, चांदी की पायजेब, बिछिया वगैरह तथा सत्तर हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
कस्बों में भी चोर सक्रिय
जिला मुख्यालय के अलावा कस्बों में भी चोरी की वारदातें हो रही हैं। पीलीबंगा में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर चार दिन पहले नागरिकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें बताया गया कि पीलीबंगा अपराधियों का गढ़ बन गया है। चोरियों आदि अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर पीलीबंगा थाने के समक्ष धरना भी लगा चुके हैं। पुलिस प्रशासन पूर्णत: फेल नजर आ रहा है।
दुकानों पर चोरों का धावा
जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक के नजदीक स्थित पांच दुकानों में बुधवार रात चोरों ने धावा बोला। अज्ञात चोर किसान बीज भंडार, सुरेंद्र पाल एंड संस, सिंगला क्लॉथ हाउस, राजस्थान बीज भंडार व अशोक कुमार सुरेंद्र पाल की दुकान में बुधवार रात्रि को किसी समय घुसे तथा गल्लों से नकदी चोरी कर छत के रास्ते ही फरार हो गए।