27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

चोर गिरफ्तार, बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने एक जने को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गांव जोड़कियां में नालियों पर लगे लोहे के जाल सहित अन्य सरकारी जगहों से स्टील के नल व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि (24) पुत्र रतनाराम सांसी निवासी चार जेएसडी जैतसर जिला श्रीगंगानगर हाल वार्ड 56 सुरेशिया, जंक्शन के रूप में हुई है।  

Google source verification

चोर गिरफ्तार, बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने एक जने को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गांव जोड़कियां में नालियों पर लगे लोहे के जाल सहित अन्य सरकारी जगहों से स्टील के नल व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि (24) पुत्र रतनाराम सांसी निवासी चार जेएसडी जैतसर जिला श्रीगंगानगर हाल वार्ड 56 सुरेशिया, जंक्शन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र रामजी निवासी वार्ड एक, सिविल लाइंस, जंक्शन ने चार जून को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत जोड़कियां में बनी नालियों व पुलियों पर लोहे के जाल, कल्याण भूमि में बने शौचालयों में लगे हुए स्टील के नल, कल्याण भूमि में बन रहे आरआरसी में लगी लोहे की प्लेट व सरिया काट कर चोरी कर ले जा रहे हैं। पता किया तो गांव के जोगेन्द्र सिंह व हरगोविंद सिंह ने बताया कि रवि कुमार सांसी कबाड़ का काम करता है। उसने बाइक के पीछे ट्रॉली लगा रखी है। उन्होंने दोपहर में नाली के ऊपर लगा लोहे का जाल उठाकर अपने मोटर साइकिल के पीछे ट्रॉली में डालते हुए रवि कुमार सांसी को देखा। जब वह उसके पास जाने लगे तो वह मोटर साइकिल भगा कर ले गया। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर रवि कुमार के खिलाफ चोरी करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रवि कुमार को राउंडअप कर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया। चोरी का सामान व वारदात में इस्तेमाल बाइक व ट्रॉली आदि की बरामदगी के प्रयास में पुलिस की टीम जुटी हुई है।