
car dammeged in Peelibanga after accident
पीलीबंगा. कस्बे में रावतसर रेलवे फाटक के पास रविवार रात सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन जने घायल हो गए। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ। द्वितीय थाना प्रभारी हुकमचंद ने बताया कि प्रेमपुुरा निवासी धीरज, पीलीबंगा निवासी सतपाल व अन्य युवक कार में रावतसर फाटक से कस्बे में प्रवेश कर रहे थे। इसी समय हनुमानगढ़ से आए अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए। इनमें से धीरज को रेफर कर दिया गया जबकि सतपाल व एक अन्य को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
Published on:
19 Jul 2016 06:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
