
bhadra owner killing case
भादरा. क्षेत्र के ग्राम पचारवाली में बीती रात्री को फसल बंटाई को लेकर पांच जनों ने अपने ही परिवार के सदस्य शंकरलाल जाट पुत्र बनवारीलाल 26 वर्ष की लाठियो व कुल्हाडिय़ो से वार कर हत्या कर दी। भिरानी पुलिस ने मृतक के पिता की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी के अनुसार बनवारीलाल व उसके भाई प्रताप ने गांव के ही एक व्यक्ति की कृषि भूमि पर गेहूं की फसल हिस्सा क ाश्त की थी। प्रताप ने अपने हिस्से से फसल निकालकर घर ले गया।
उसके बाद में प्रताप, भूराराम, काशीराम, सज्जन व राजेश को लेकर खेत पर आया और कहा कि तेरे हिस्से की फसल भी में ही लेकर जाऊगा तू फसल छोड़कर भाग जा। सोमवार की रात्रि को बनवारीलाल, व उसका पुत्र शंकर लाल, शंकर की पत्नी पुष्पा गेहूं की फसल निकालकर ट्रेक्टर ट्राली से अपने घर ले जा रहे थे कि रास्ते में टे्रक्टर ट्राली लेकर उसके भाई प्रताप व काशीराम व भतीजे सज्जन, भूराराम, व भूराराम का लड़का राजेश , लाठिया व कुल्हाडी लेकर आये व ट्रेक्टर ट्राली से शंकरलाल को उतार कर खेत में पटक दिया व मारपीट करने लगे।
मारपीट से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहे शंकर लाल को भूराराम ने पीछे से सिर में कुल्हाडी़ मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस पर प्रताप, काशीराम, सज्जन व राजेश ने भी घायल शंकरलाल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, मृतक की पत्नी पुष्पा ने भी अपने पति शंकरलाल को बचाने का प्रयास किया आरोपितो ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग गये। गम्भीर घायल शंकर लाल को परिजन उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भादरा लेकर आये।
भादरा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर किया गया किन्तु हिसार ले जाते समय रास्ते में शंकरलाल ने दम तोड़ दिया। भिरानी पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने मौके पर पहूचकर घटनास्थल की जांच की है। भादंसं 302 में मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया है।
Published on:
24 Apr 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
