
bhadra parmila and 18 month son murder case
भादरा. ग्राम मोठसरा में घर के कुण्ड में मिले महिला व 18 माह के बच्चे के शव के मामले में भादरा पुलिस ने मृतका के भाई जयप्रकाश जाट पुत्र हंसराज ग्राम मलसीसर की सूचना पर ससुराल पक्ष के 8 लोगो के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार की सांय समय हुई घटना के बाद देर रात्रि को दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद गुरूवार को महिला चिकित्सको के बोर्ड से मृतका प्रर्मिला पत्नी विक्रम जाट व 18 माह के बालक दक्ष का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया।
प्राथमिकी के अनुसार 14 दिसम्बर 2015 को प्रर्मिला पुत्री हंसराज जाट निवासी मलसीसर का विवाह विक्रम पुत्र जगदीश जाट ग्राम मोठसरा के साथ हुआ था। दहेज में 22 लाख रूपये का पर्याप्त दहेज देने के बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नही हुआ। पति विक्रम, सास कृष्णा देवी, ननद कविता, ससुर जगदीश, काक ससुर भादर, रामनिवास, काक सासु धोला, काक ससुर रणसिंह, ने दहेज को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमें 11 लाख रूपये नगद व गाड़ी देनी चाहिए थी।
ससुराल से लोटकर प्रर्मिला ने अपने माता - पिता व परिवार को इस दहेज प्रताडऩा की जानकारी दी। जिसपर उसके पिता हंसराज ने मृतका के पति विक्रम व ससुर जगदीश को समझाया जिसपर वे कुछ समय के लिए शंात हो गये। 18 माह पूर्व प्रर्मिला के बेटा होने पर पिता ने छूछक में पर्याप्त उपहार दिये फिर भी सास, ससुर, पति व अन्य लोग खुश नही हुए व ताने देने लगे। 4 लाख रूपये नगद व गाड़ी की मांग करने लगे व प्रर्मिला को भूखे पेट रखकर मारपीट करने लगे।
सोमवार को प्रर्मिला ने अपने पिता को फोन करके कहा कि उसका पति विक्रम , सास कृष्णा, भादर, रामनिवास, धोला, व रणसिंह को बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर रहे है मेरी जान को खतरा है । इस पर उसका पिता मोठसरा पहूचकर ससुर जगदीश को आश्वस्त किया कि मेरे रिटायर्ड होते ही मैं आपको 4 लाख रूपये व गाडी दे दूगा। फिर भी बुधवार को सूचना मिली की प्रर्मिला व दक्ष की लाश घर के कुण्ड में पड़ी है। कुण्ड में पौने तीन फुट पानी था।
प्राथमिकी में जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि पति विक्रम, ससुर जगदीश, सास कृष्णा, कविता, भादर, रामनिवास, धोला ,रणसिंह, ने दहेज के लालच में आकर उसकी बहन व उसके भान्जे को मारकर कुण्ड में डाल दिया। भादरा पुलिस ने भांदसं 498 ए, 406, 302, 143, के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपअधीक्षक भूपेन्द्र जाखड़, को सौप दी गई है। पेास्टमार्टम के दौरान पुलिस उपअधीक्षक भूपेन्द्र जाखड़, व भादरा थाना प्रभारी केएस बिजारणिया, ने चिकित्सको व अन्य परिजनो से वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली। पोस्टमार्टम के दौरान ग्राम मोठसरा व मलसीसर के अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।
Published on:
05 Apr 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
