27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जुए-सट्टे के धंधे पर जताई चिंता

- समिति का सख्त कार्रवाई का निर्देश - पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक - दस हजार किसान जुटने का आह्वान

2 min read
Google source verification
khivsar

Gambling

हनुमानगढ़. जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक एएसपी कार्यालय में अध्यक्ष भीमसिंह राघव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मुखराम नामक व्यक्ति के प्रकरण की एएसपी भादरा से जांच करवाए जाने के बाद प्रस्तुत बिंदुवार रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया गया।

इसके अलावा बैठक में जिले में बढ़ रही शराब तस्करी, जुआ-सट्टा के कारोबार पर चिंता प्रकट करते हुए अध्यक्ष राघव ने पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर पूरे जिले में किसी को भी पुलिस के विरुद्ध शिकायत हो तो वह जिला पुलिस जवाबदेही समिति को अपना परिवाद दे सकता है।

रोडवेज कर्मचारी बैठे धरने पर
हनुमानगढ़. राजस्थान रोडवेज हनुमानगढ़ आगार संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारी धरने पर बैठे। कर्मचारियों ने प्रबन्धक निदेशक के नाम का ज्ञापन चीफ मैनेजरको सौंपा।। इसमें लोक परिवहन वाहनों के साथ बनाई सयुंक्त समय सारणी मनमर्जी से बनाने व रोडवेज कर्मचारियों को सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया।

कर्मचारियों ने इस समय सारणी को निरस्त करने की मांग की। इसके अलावा हनुमानगढ आगार मे चल रही अनुबंधित वाहनों का हटाने की मांग की गई। कर्मचारियों का आरोप गै कि इससे आगार को नुकसान पहुंच रहा है। चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नही किया गया तो 26/4/18 से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा।

माकपा एक को करेगी प्रदर्शन
हनुमानगढ़। माकपा की तहसील कमेटी की बैठक की हुई। इसकी अध्यक्षता मलकीत सिंह ने की अध्यक्षता में हुई। इसमें एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया कि दस हजार किसान एक ुट होकर जिला क्लक्ट्रेट का घेराव करेंगे और विभिन्न मांगों को लेकर रोष प्रकट करेंगे।

इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को तहसील स्तर पर प्रचार करने की अपील की। इसमें स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करो, फसलों की सरकारी खरीद उचित भाव, कर्जा माफी, मजदूरों को 18,000 रुपए न्यूनतम मजदूरों की स्कीम, आंगनबाडी कार्यकर्ताओंको सरकारी कर्मचारी घोषित करने, 60 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को दो हजार रुपए पेंशन आदि मांगे की जाएंगी।